बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक राम गोपाल वर्मा अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने बयानों को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहते हैं। रामू हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं। अब निर्देशक ने बॉलीवुड में महिलाओं के ऑब्जेक्टिफिकेशन को लेकर चल रही बहस पर अपनी राय रखी है। साथ ही उन्होंने एक वक्त में उर्मिला मातोंडकर के साथ अपना नाम जोड़े जाने पर और उनके साथ रिलेशन को लेकर होने वाली अफवाहों पर भी प्रतिक्रिया दी।
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मातोंडकर को लेकर कई हिट फिल्में बनाई हैं। एक समय अभिनेत्री और निर्देशक की ये जोड़ी काफी हिट हो गई थी। यही कारण है कि रामू के साथ उर्मिला का नाम तक जोड़ा जाने लगा था। दोनों के अफेयर को लेकर कई खबरें चलती थीं। हालांकि, दोनों ने हमेशा इन्हें अफवाहें ही करार दिया। अब जूम टीवी के साथ बातचीत के दौरान राम गोपाल वर्मा ने एक बार फिर उर्मिला के साथ अपने रिश्ते की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। उर्मिला की तारीफ करते हुए रामू ने कहा कि मुझे लगता है कि वह सबसे वर्सटाइल अभिनेत्री हैं, इसीलिए मैंने उनके साथ इतनी सारी फिल्मों में काम किया है। मैंने अमिताभ बच्चन के साथ ज्यादा काम किया है, लेकिन कोई इस बारे में बात नहीं करता। लेकिन हम दोनों के बारे में बात करना और अफवाहें फैलाना ही सोशल मीडिया का काम है। सोशल मीडिया ऐसे ही काम करता है।
उर्मिला मातोंडकर के साथ राम गोपाल वर्मा ने दीं कई हिट फिल्में
राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मातोंडकर के साथ 1990 और 2000 के दशक में कई हिट बनाईं। इनमें ‘रंगीला’, ‘दौड़’, ‘सत्या’ और ‘प्यार तूने क्या किया’ जैसी फिल्में शामिल हैं। इन फिल्मों की सफलता ने एक ओर जहां राम गोपाल वर्मा को इंडस्ट्री के दिग्गज निर्देशकों की लिस्ट में शामिल कर दिया। वहीं दूसरी ओर उर्मिला मातोंडकर को भी इन फिल्मों की सफलता से काफी मदद मिली।
श्रीदेवी को लेकर दिए बयान पर दी सफाई
निर्देशक ने इस दौरान श्रीदेवी को लेकर की गई अपनी ‘थंडर थाइज’ वाली टिप्पणी पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि यह ऑब्जेक्टिफिकेशन है। उदाहरण के लिए जब मैंने श्रीदेवी के बारे में ‘थंडर थाईज’ कहा, तो मेरा मानना है कि ये उनकी प्रतिभा के अलावा उनकी खूबियां भी हैं। यही उनकी खासियत है। इसे ऑब्जेक्टिफिकेशन कहना मेरे बयान को ऑब्जेक्टिफाइ करना है।
‘पुलिस स्टेशन में भूत’ की तैयारी में जुटे रामू
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम गोपाल वर्मा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म की तैयारी में जुटे हैं। यह एक हॉरर-कॉमेडी ड्रामा है, जिसका टाइटल ‘पुलिस स्टेशन में भूत’ है। इस फिल्म में मनोज बाजपेयी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए 27 साल बाद रामू मनोज बाजपेयी के साथ काम कर रहे हैं।
उर्मिला मातोंडकर के साथ अपने रिश्ते की चर्चाओं पर राम गोपाल वर्मा ने दी प्रतिक्रिया, बोले- वो सबसे ज्यादा…

