फिल्म ‘लईकी लईका’ में राशा थडानी, ‘मुंज्या’ फेम अभिनेता अभय वर्मा के साथ नजर आएंगी। मंगलवार को फिल्म से मेकर्स ने पहला गाना ‘छाप तिलक’ रिलीज किया। खुद राशा ने भी इस गाने के रिलीज होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस गाने में क्या खास है?
सिंगर बनीं राशा, खुद गाया अपनी फिल्म का गाना
फिल्म के इस पहले गाने ‘छाप तिलक’ की खास बात यह है कि एक्ट्रेस राशा ने खुद गाया है। इस गाने के जरिए राशा ने बतौर सिंगर डेब्यू किया है।
एक्ट्रेस ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा किया। फिल्म के इस पोस्टर में राशा हुडी पहने नजर आ रही हैं। पोस्टर पर एक तरफ पंजाब के शहर फरीदकोट का नाम लिखा हुआ है वहीं दूसरी तरफ राशा का नाम लिखा है। राशा ने अपने इस कदम से फैंस को बता दिया कि वो एक मल्टीटैलेंटेड एक्ट्रेस हैं।
तमन्ना ने किया खूब सपोर्ट
राशा की इस पोस्ट पर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने स्वीट रिएक्शन देते हुए लिखा- ‘मैं इसका और इंतजार नहीं कर सकती…।’ इतना ही नहीं, तमन्ना ने राशा को सपोर्ट करते हुए एक इंस्टा स्टोरी भी साझा की। इसमें उन्होंने राशा के लिए लिखा- ‘छुपी रुस्तम, क्या कमाल गाना गा रही हो..’
इसी साल रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘लईकी लईका’ के पोस्टर हाल ही में रिलीज हुए हैं। इसे सौरभ गुप्ता ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी प्यार, दर्द और भरोसे पर केंद्रित होगी। यह इसी साल मार्च-अप्रैल में रिलीज होगी।
अभिनय के बाद इस फील्ड में उतरीं राशा थडानी, अपनी ही फिल्म ‘लईकी लईका’ में देंगी सरप्राइज, तमन्ना ने जताई खुशी

