रश्मिका मंदाना का करियर ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में कामयाब रही। इस फिल्म और अपने किरदार को लेकर रश्मिका ने कुछ खास बातें साझा की हैं।
पहली बार रश्मिका ने निभाया अलग तरह का किरदार
पीटीआई को दिए गए इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना कहती हैं, ‘मैं ऐसे किरदार निभाना चाहती थी जिनमें न सिर्फ इमोशन हों, बल्कि एक्टिंग की अलग-अलग रेंज भी हो। जब मेरे पास फिल्म ‘थामा’ की ‘तड़का’ का ऑफर आया तो यह मुझे यह अलग लगा। पहली बार मैंने ऐसा रोल निभाया, जो इंसान का नहीं था। मैंने मेकर्स से पूछा कि मैं एक आम इंसान हूं, वह मुझे बताएं कि तड़का के किरदार को कैसे निभाना है। मुझे बताएं कि इस रोल में अपनी फीलिंग्स को कैसे जाहिर करना है। मैं तो वैसे भी डायरेक्टर के बताए रास्ते पर चलती हूं। मैं फिल्मों को उनकी नजर से देखती हूं, तभी बेहतरीन परफॉर्मेंस दे पाती हूं।’
रश्मिका आगे कहती हैं, ‘लोग कैसे रोते हैं, हंसते हैं, कैसा महसूस करते हैं, यह तड़का के लिए अनजानी बातें थीं। वह फिल्म में आलोक (आयुष्मान) की नकल करती है। दरअसल, लंबे समय तक वह जंगल में रही। यही वजह है कि इस किरदार को निभाने में टीम ने काफी मदद की। पूरी टीम को इस बात का क्रेडिट जाता है।’
फिल्म रिलीज के बाद रिव्यू पढ़ती हैं रश्मिका
रश्मिका मंदाना ने यह भी बताया कि वह फिल्म रिलीज के बाद रिव्यू भी पढ़ती हैं। वह कहती हैं, ‘मैं रिव्यू पढ़ती हूं। अगर मैं कहूं कि मैं नहीं पढ़ती तो झूठ बोलूंगी। मैं दर्शकों की तरह सोचती हूं। मैंने हमेशा एक दर्शक के तौर पर फिल्में चुनी हैं। मैंने ऐसी कई फिल्में छोड़ दी, जो दर्शक के तौर पर मुझे पसंद नहीं आईं। मुझे इस बात का कभी पछतावा नहीं हुआ।’
रश्मिका की आने वाली फिल्में
‘थामा’ के बाद रश्मिका एक साउथ इंडियन फिल्म ‘गर्लफ्रेंड’ में नजर आएंगीे। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की कहानी काफी हटकर बताई जा रही है।
रश्मिका मंदाना फिल्म रिलीज के बाद जरूर करती हैं ये खास काम, ‘थामा’ के किरदार को निभाना क्यों रहा मुश्किल?

