लेटेस्ट न्यूज़
12 Jul 2025, Sat

अभिनव को धमकी देने वालों को रुबीना दिलैक की चेतावनी, बोलीं- मेरी खामोशी को…

टीवी अभिनेता अभिनव शुक्ला को कथित तौर पर एक सोशल मीडिया यूजर ने जान से मारने की धमकी दी है। यूजर ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का हिस्सा होने का दावा किया। यह धमकी उनकी पत्नी रुबीना दिलैक और आसिम रियाज के बीच हुए झगड़े के बाद मिली है। अब अभिनेत्री ने इस धमकी पर प्रतिक्रिया दी और धमकी देने वालों को चेतावनी देते हुए उनके व्यवहार की आलोचना की है।
रुबीना दिलैक ने दी चेतावनी
अभिनेत्री रुबीना दिलैक ने उनके पति अभिनव को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक मैसेज का सक्रीनशॉट शेयर किया है। कथित तौर पर यूजर आसिम रियाज का प्रशंसक है। उन्होंने उसके व्यवहार की आलोचना करते हुए गुस्से में लिखा, ‘मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं है! मेरे धैर्य की परीक्षा मत लो।’ अभिनव ने भी एक ऐसे ही मैसेज का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह सब एक शो में असहमति के लिए है।’
अभिनव को मिली जान से मारने की धमकी
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक शो ‘बैटलग्राउंड’ में अभिनव की पत्नी रुबीना और रैपर आसिम के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद कथित तौर पर उनके पति अभिनत को जान से मारने की धमकी दी गई। आसिम और रुबिना के इस एपिसोड के सामने आने के बाद अभिनव को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया। उन्हें सलमान खान के घर पर हाल ही में हुई गोलीबारी की घटना का हवाला देते हुए धमकी दी गई।
अभिनव ने अपने एक्स अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट और वीडियो की एक सीरीज शेयर की, जिसमें यह दिखाई दे रहा था कि यह धमकी भरा संदेश अंकुश गुप्ता नाम के एक यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर भेजा गया था।
यूजर ने क्या लिखा था?
धमकी भरे संदेश में लिखा था, ‘मैं लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह से हूं। मुझे तुम्हारा पता मालूम है। क्या मुझे आना चाहिए? जैसे सलमान खान को गोली मारी गई थी, मैं तुम्हारे घर आऊंगा और तुम्हें एके-47 से गोली मार दूंगा। इसे अपनी अंतिम चेतावनी समझो। आसिम के बारे में कुछ भी कहो, और तुम्हारा नाम सूची में चला जाएगा। लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ खड़े हैं।’
कैसे शुरू हुआ विवाद?
रुबीना और आसिम के बीच तनाव ‘बैटलग्राउंड’ शो के दौरान शुरू हुआ। इस शो में दोनों पैनलिस्ट के तौर पर मौजूद थे। शो में दोनों के बीच कई बार बहस हुई। आसिम ने बार-बार रुबीना के अधिकार पर सवाल उठाए और एक मौके पर कथित तौर पर ऑन-कैमरा उन्हें अपमानित भी किया। जब एक फैन ने अभिनव से आसिम के रवैये पर टिप्पणी करने को कहा तो अभिनव ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘इंजेक्शन से भरे शरीर, दिमाग की कमी और खराब रवैया फिटनेस की निशानी नहीं है।’ रिपोर्ट्स के मुताबिक शो में एक और पैनलिस्ट अभिषेक मल्हान (फुकरा इंसान) के साथ भी आसिम की तीखी बहस हुई, जिसके बाद असीम को शो से हटा दिया गया। हालांकि, असीम ने सोशल मीडिया पर इन खबरों को खारिज करते हुए लिखा, ‘मुझे शो से नहीं निकाला गया, मैंने खुद ही शो छोड़ा है।’

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *