लेटेस्ट न्यूज़
12 Nov 2025, Wed

‘फौजी’ वाले लुक में नजर आए शाहरुख खान, आर्मी यूनिफॉर्म में किंग खान को देख नेटिजन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन

शाहरुख खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन शो ‘फौजी’ से की थी। इसमें वे अभिमन्यु राय के रोल में नजर आए। हाल में किंग खान की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर लोगों को उनका ‘फौजी’ वाला लुक याद आ गया है। यह तस्वीरें फोटोग्राफर कोलस्टन जूलियन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन पर यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
महबूब स्टूडियो में लिए गए फोटोज
कोलस्टन जूलियन ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान की जो फोटोज शेयर किए हैं, उनमें उनके नाम की पट्टी पर अभिमन्यु राय लिखा है यानी शाहरुख के डेब्यू सीरियल ‘फौजी’ में उनके किरदार का नाम। साथ ही कैप्शन लिखा है, ‘शाहरुख खान ने महबूब स्टूडियो में फोटोग्राफ दिए। तस्वीरों में शाहरुख बहुत दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं।
कब ली गईं फोटो?
शाहरुख खान की यह फोटोज कहां से ली गई हैं या फोटोशूट क्यों हुआ है? फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है। यह भी कहा जा रहा है कि यह शूट शायद ‘फौजी’ से जुड़ा एक कॉन्सेप्ट फोटोशूट था। हालांकि, फोटोग्राफर कोलस्टन की तरफ से ऐसी कोई डिटेल नहीं दी गई है और न ही यह बताया गया कि यह तस्वीरें कब की हैं। मगर, ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाहरुख का यह लुक पुराना है।
नेटिजन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
शाहरुख खान की इन तस्वीरों पर नेटिजन्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। किंग खान को आर्मी यूनिफॉर्म में देख फैंस खुश हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘शानदार फोटोग्राफ’। अन्य यूजर ने लिखा, ‘शाहरुख के ऊपर आर्मी यूनिफॉर्म जंच रही है’। कुछ यूजर्स रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, कुछ नेटिजन्स लिख रहे हैं, ‘कैप्टन अभिमन्यु राय’। शाहरुख खान ने 02 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया। फिलहाल वे आगामी फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में व्यस्त हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।