वाशिंगटन। दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में एक बार फिर युद्ध जैसे हालात बनते नजर आ रहे हैं। अमेरिका द्वारा निकोलस मादुरो की सरकार को ‘उखाड़ फेंकने’ की चेतावनी और सैन्य कार्रवाई के संकेतों के बाद अंतरराष्ट्रीय विमानन जगत में हड़कंप मच गया है। इस तनावपूर्ण माहौल के बीच दुनिया की कई प्रमुख एयरलाइंस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए वेनेजुएला जाने वाली अपनी उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्राजील की गोल , कोलंबिया की एवियांका और पुर्तगाल की टीएपी एयर ने शनिवार को कराकस से अपनी निर्धारित उड़ानें संचालित नहीं कीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
ट्रंप प्रशासन की चेतावनी से बढ़ा तनाव
इस अफरातफरी की मुख्य वजह अमेरिका और वेनेजुएला के बीच चरम पर पहुंचा तनाव है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि ट्रम्प प्रशासन आने वाले दिनों में वेनेजुएला में मादुरो सरकार के खिलाफ नए चरण के ऑपरेशंस शुरू कर सकता है। हालांकि इन ऑपरेशंस के समय और दायरे को लेकर स्थिति पूरी तरह साफ नहीं है, लेकिन सूत्रों का दावा है कि चर्चाएं गंभीर स्तर पर हैं और शुरुआत में गुप्त अभियानों को अंजाम दिया जा सकता है। इसी आशंका के चलते हवाई क्षेत्र में डर का माहौल बन गया है।
खतरे की घंटी और एफएए का अलर्ट
उड़ानों के रद्द होने का सिलसिला अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन द्वारा जारी एक चेतावनी के बाद शुरू हुआ। एफएए ने वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरने को लेकर एयरलाइनों को ‘संभावित खतरनाक स्थिति’ का अलर्ट जारी किया था। फ्लाइटराडार24 के लेटेस्ट डेटा और सिमोन बोलिवर मैक्वेटिया अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की वेबसाइट के अनुसार, इस चेतावनी के आते ही एयरलाइंस ने जोखिम लेने से इनकार कर दिया और धड़ाधड़ फ्लाइट्स कैंसिल करनी शुरू कर दीं।
एयरलाइंस ने खड़े किए हाथ
विभिन्न देशों की एयरलाइंस ने साफ कर दिया है कि वे अपने यात्रियों और क्रू की सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकतीं। स्पेन की इबेरिया एयरलाइन ने घोषणा की है कि वह सोमवार से अगली सूचना तक कराकस के लिए उड़ानें रद्द कर रही है। वहीं, टीएपी एयर पुर्तगाल ने अगले मंगलवार की उड़ान भी रद्द कर दी है और कहा है कि अमेरिकी अधिकारियों के अलर्ट के मुताबिक वेनेजुएला के हवाई क्षेत्र में सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है। इसके अलावा, कोलंबिया की एविएशन अथॉरिटी ‘एरोनॉटिका सिविल’ ने भी पुष्टि की है कि क्षेत्र में बिगड़ती सुरक्षा स्थितियों और बढ़ती सैन्य गतिविधियों के कारण उड़ान भरना जोखिम भरा हो सकता है।
आसमान में सन्नाटा : अमेरिका के एक अलर्ट से इस देश में जाने से कांप रही दुनिया, एयरलाइंस ने रोकीं उड़ानें

