लेटेस्ट न्यूज़
10 May 2025, Sat

देश युद्ध लड़ रहा.. क्रिकेट का चलना अच्छा नहीं, IND-PAK तनाव के बीच IPL सस्पेंड

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान विवाद के कारण आईपीएल 2025 के मौजूदा सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। 9 ई को बीसीसीआई की बैठक में ये बड़ा कदम उठाया गया। वहीं बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि जब देश युद्ध लड़ रहा हो तब क्रिकेट का चलना अच्छा नहीं लगता।
वहीं आज से कोई मैच नहीं होगा। वहीं अब बीसीसीआई की पहली प्राथमिकता विदेशी खिलाड़ियोंको वापस भेजने की है। इसके साथ ही बीसीसीआई नई तारीखों का जल्द ही घोषणा करेगा।
दरअसल, 8 मई गुरुवार तक आईपीएल 2025 के 58 मुकाबले हुए थे, जिसमें पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच भी शामिल है। भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण 8 मई को धर्मशाला में आयोजित ये मुकाबला बीच में ही रद्द कर दिया गया था। वहीं धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को खाली करा दिया गया। खिलाड़ियों केधर्मशाला से दिल्ली लाने के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई।
आईपीएल के इस कारण को यही रोक दिया गया है। अब हालात सामान्य होने के बाद ही दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के बाकी मैचों को कराया जाएगा। इसकी तारीखों की घोषणा जल्द होगी। एक विकल्प ये भी हो सकता है कि खाली स्टेडियम में मुकाबले कराए जाएं, दर्शकों के स्टेडियम तक आने पर पाबंदी लगा दिया जाए।
वहीं पड़ोसी शहरों जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद गुरुवार को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द कर दिया गया था। इसके बाद से ही सीजन के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि, ये अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो तब क्रिकेट चल रहा हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *