लेटेस्ट न्यूज़
12 Jul 2025, Sat

‘बिजली नहीं आ रही साहब…’, समस्या सुनकर मंत्री ने दिखाया विक्ट्री साइन, फिर ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाकर चलते बने

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें जब स्थानीय लोग उनसे बिजली न आने की शिकायत कर रहे हैं तो वह (एकेशर्मा) शिकायत को नजरअंदाज करके ‘जयश्रीराम’ की नारेबाजी करते हुए अपनी कार में बैठे और आगे बढ़ गए। यह वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है, जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जौनपुर से सुल्तानपुर जा रहे थे। इस दौरान सूरापुर कस्बे में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को रोककर उनसे अपनी शिकायत बताई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बुधवार को जौनपुर के सुंइथाकला ब्लॉक में ‘एक पेड़ मां के नाम 2।0’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे। सूरापुर कस्बे में एके शर्मा का काफिला पहुंचा तो स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान व्यापारियों ने विजेथुआ महावीर धाम के हनुमानजी की तैलीय तस्वीर देकर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान ही व्यापारी अपनी समस्या बताने लगे।
तीन से चार घंटे बिजली गुल
व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से कहा, ‘कस्बे में सिर्फ तीन से चार घंटे बिजली मिलती है… व्यापारी परेशान हैं… केवल तीन घंटे बिजली आ रही है।। एसडीओ बोर्ड लगाकर बैठा है कि 11 बजे से 3 बजे तक ही बिजली मिलेगी।’ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने व्यापारियों की शिकायत का जवाब देने की बजाय उन्हें नजरअंदाज कर दिया और जय श्रीराम-जय बजरंग बली का जयकारा लगाकर आगे बढ़ गए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
मंत्री जी को बताईं समस्याएं
सूरापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीके अग्रहरि विजय के नेतृत्व में व्यापारियों ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को रोककर अपनी समस्याएं बताई थी। इस दौरान चार सूत्रीय ज्ञापन भी दिया गया था, जिसमें सब स्टेशन की क्षमता बढ़ाने, उसके जर्जर तारों को बदलने के साथ ही सूरापुर व करौदीकला में लगे पांच-पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 10-10 एमवीए करने, बाजार का फीडर गांव के फीडर से अलग करने की मांग की गई थी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।