लेटेस्ट न्यूज़
30 Aug 2025, Sat

यह चुनाव किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है… बी. सुदर्शन रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन, लिए कई संकल्प

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष ने पूर्व जज बी। सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है। चुनाव के लिए रेड्डी ने आज नामांकन दाखिल किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा, आज मुझे विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में भारत के उपराष्ट्रपति पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का सम्मान मिला। मैंने यह काम पूरी विनम्रता, जिम्मेदारी और हमारे संविधान के मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ किया।
नामांकन दाखिल करने के दौरान उनके साथ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। दरअसल, चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन इससे पहले अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होने हैं और इसी दिन रिजल्ट भी सामने आ जाएगा।
रेड्डी ने दाखिल किया नामांकन
रेड्डी ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा, अपने जीवन में, चाहे वो भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में हो, एक लॉ के छात्र के रूप में हो या इस लोकतांत्रिक देश के नागरिक के रूप में हो, मैंने यह सीखा है कि भारत की असली ताकत हर व्यक्ति की गरिमा, संवैधानिक नैतिकता और हमारी विविधता में एकता में छिपी है।
“चुनाव किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं”
इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार ने कहा, यह चुनाव किसी एक व्यक्ति के बारे में नहीं है। यह उस भारत के विचार को मजबूत करने का मौका है, जिसकी कल्पना हमारे संविधान निर्माताओं ने की थी। एक ऐसा भारत जहां संसद ईमानदारी से काम करे, जहां असहमति का सम्मान हो और जहां संस्थाएं स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर जनता की सेवा करें।
रेड्डी ने लिए कई संकल्प
रेड्डी ने उपराष्ट्रपति पद की जिम्मेदारियों को लेकर बात करते हुए कहा, उपराष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति के रूप में, संसदीय लोकतंत्र की सर्वोच्च परंपराओं की रक्षा करने के लिए जिम्मेदार होता है। अगर मैं निर्वाचित होता हूं, तो इस भूमिका को निष्पक्षता, गरिमा और संवाद -शिष्टाचार के साथ निभाने का संकल्प लेता हूं। उन्होंने आगे कहा, मैं विपक्षी दलों के नेताओं का आभारी हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और उन नागरिकों का भी धन्यवाद करता हूं जो न्याय, समानता और सद्भाव की इस सामूहिक यात्रा को आगे बढ़ा रहे हैं। अपने संविधान में विश्वास और अपने लोगों में उम्मीद के साथ, मैं इस यात्रा पर निकल रहा हूं। हमारी लोकतांत्रिक भावना हम सभी का मार्गदर्शन करती रहे। उपराष्ट्रपति के चुनाव में बी सुदर्शन रेड्डी एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से टकराएंगे। दोनों के बीच मुकाबला होगा। चुनाव में अब तक सिर्फ दो ही लोगों के नाम सामने आए हैं। खास बात ये भी है कि ये दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण से आते हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।