लेटेस्ट न्यूज़
30 Aug 2025, Sat

रोजगार-महंगाई पर घर में घिरे ट्रूडो, अपने इस फैसले से कनाडा को कहीं का नहीं छोड़ेंगे!

वॉशिंगटन, एजेंसी। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने यूट्यूब पर 6 मिनट से ऊपर का एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि वह कनाडा की प्रवासी नीति में बड़ा बदलाव करने जा रहे हैं. कनाडा में बढ़ती जनसंख्या महंगाई और नौकरियों की कमी के कारण ट्रूडो को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।
पिछले महीने कनाडा सरकार ने ऐलान किया था कि वे अगले साल PR की संख्या में 18 फीसदी से ज्यादा कटौती करेगी। सरकार ने 2025-27 इमिग्रेशन लेवल प्लान के तहत इसका ऐलान किया था। ट्रूडो ने अपनी वीडियो में स्थायी निवासियों की संख्या में हाल में हुई कमी और अस्थायी विदेशी वर्कर्स प्रोग्राम में हुए बदलावों के बारे में बात की है।
कनाडाई सिस्टम में कमियों के लिए ट्रूडो ने बुरे लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। ट्रूडो ने कहा कि कुछ लोगों ने विदेश से आने वाले छात्रों से हजारों डॉलर्स लिए, PR के लिए फर्जी वसूली की गई और नौकरी दिलाने के नाम पर भी लोगों से पैसे लिए गए। सिस्टम में हुए भ्रष्टाचार के लिए कुछ बुरे लोग जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अगले दो साल में इमिग्रेशन की संख्या लगभग 20 फीसद से कम कर 365000 कर दी जाएगी।
इमिग्रेशन बढ़ाने पर दी सफाई
ट्रूडो के विरोधी अक्सर उनको इमिग्रेशन नीति पर निशाना बना रहे हैं कि उनकी नीतियों की वजह से प्रवासियों की संख्या बढ़ी है। ट्रूडो ने कहा कि कोराना लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था के लिए ज्यादा वर्कफोर्स की जरूरत थी, वर्कफोर्स बढ़ाने के कदम से देश को मंदी से बचने में मदद मिली है।
ट्रूडो ने कहा कि इसके बाद कुछ बुरे लोगों ने इस नीति का फायदा उठाया जैसे कि नौकरी पर कनाडाई लोगों को न रख कम पैसों में विदेशियों को रखा, स्कूलों ने उच्च ट्यूशन फीस के लिए ज्यादा संख्या में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के एडमिशन लिए और नागरिकता के लिए फर्जी रास्ते का वादा करने वाले घोटाले किए गए।
अब इमिग्रेशन में होगा बड़ा बदलाव
ट्रूडो का कहना है कि अब ये साफ हो गया है कि व्यवसाओं को ज्यादा वर्कर्स की जरूरत नहीं है, तो वह और उनकी टीम तेजी से इसके लिए काम कर रहे हैं। ट्रूडो का कहना है कि सरकार के प्रवासियों को कम करने लक्ष्य से जनसंख्या बढ़ोतरी को रोकने में मदद मिलेगी।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *