यरुशलम, एजेंसी।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज कई महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगे, जिनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ ओवल ऑफिस में एक एक बैठक भी शामिल है। व्हाइट हाउस की ओर से जारी सार्वजनिक कार्यक्रम की सूची के मुताबिक यह उनकी कई महत्वपूर्ण वार्ताओं में से एक होगी।
शरीफ न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के बाद वॉशिंगटन पहुंचेंगे। उन्होंने बुधवार को संयुक्त जलवायु सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तान पर बढ़ता कर्ज चिंता का विषय है और इससे वैश्विक चुनौतियों का समाधान नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह टिप्पणी उस दावे की पृष्ठभूमि मे की, जिसमें कहा गया कि ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने के लिए इस्लामाबाद ‘ठोस कदम’ उठा रहा है।
मंगलवार को ट्रंप और आठ इस्लामी-अरब देशों के नेताओं की बैठक की बैठक हुई। इसके बाद शरीफ ने ट्रंप से एक अनौपचारिक मुलाकात की। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि शरीफ और उप प्रधानमंत्री इशाक डार ट्रंप के साथ बातचीत में शामिल हुए।
व्हाइट हाउस के सार्वजनिक कार्यक्रम की सूची के मुताबिक, ट्रंप शरीफ से मिलने से पहले कुछ कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिनमें टिकटॉक सुरक्षा समझौते को अंतिम रूप देना भी शामिल है। सोमवार को व्हाइट हाउस ने कहा था कि इस समझौते पर ट्रंप इसी हफ्ते हस्ताक्षर करेंगे, ताकि यह लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अमेरिका में सख्त नियंत्रण में काम करता रहे।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने बताया कि टिकटॉक का अधिकांश स्वामित्व अमेरिकी निवेशकों के पास होगा और इसे एक ऐसा बोर्ड संचालित करेगा, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा और साइबर सुरक्षा के विशेषज्ञ शामिल होंगे। लीविट ने कहा कि ऑरेकल इस प्लेटफॉर्म के अमेरिकी यूजर्स के डाटा की निगरानी करेगा और यह डाटा अमेरिका में ऑरेकल संचालित सर्वरों पर सुरक्षित रहेगा, ताकि विदेशी निगरानी या दखल रोका जा सके, खासकर चीन से।
उन्होंने कहा, राष्ट्रपति इस हफ्ते किसी भी समय इस समझौते पर औपचारिक रूप से हस्ताक्षर करेंगे। इसके तहत टिकटॉक का अधिकांश हिस्सा अमेरिकी निवेशकों के पास होगा और इसे एक ऐसे निवेशक मंडल नियंत्रित करेगा, जिसमें सुरक्षा और साइबर विशेषज्ञ हों।
पिछले शुक्रवार को ट्रंप ने कहा था कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने इस समझौते को मंजूरी दे दी है, ताकि यह ऐप अमेरिका में काम करना जारी रखे। उससे पहले ट्रंप और जिनपिंग के बीच टेलीफोन पर वार्ता हुई थी, जिसमें दोनों नेताओं ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इनमें टिकटॉक का मुद्दा भी शामिल था। बाइडन प्रशासन ने एक कानून बनाया था, जिसे लागू करने पर यह ऐप चीनी इंटरनेट कंपनी बाइटडांस के स्वामित्व से बाहर होगी। इसके कुछ घंटों बाद बाइटडांस ने कहा था कि वह जरूरी कदम उठाएगा, ताकि टिकटॉक अमेरिका में अपना काम जारी रख सके।
व्हाइट हाउस में शहबाज शरीफ से मिलेंगे ट्रंप, टिकटॉक समझौते को लेकर कार्यकारी आदेश पर भी करेंगे हस्ताक्षर

