लेटेस्ट न्यूज़
22 Dec 2024, Sun

अमेरिका में नौकरियों पर संकट! रामास्वामी ने बताया किन लोगों की जाएगी जॉब

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद फेडरल सरकारी नौकरियों में भारी गिरावट हो सकती है। उद्यमी से राजनेता बने विवेक रामास्वामी ने इसके संदेश दिए हैं। रामास्वामी को टेस्ला मालिक एलन मस्क के साथ सरकार के एफिशियंसी डिपार्टमेंट का प्रभारी नामित किया गया है।
भारतीय मूल के अमेरिकी रामास्वामी ने फ्लोरिडा में एक कार्यक्रम में कहा, एलन मस्क और मैं DC ब्यूरोक्रेसी से बे-जरूरत की लाखों नौकरियों को खत्म करने जा रहे हैं। इसी तरह हम इस देश को बचाएंगे। उन्होंने आगे कहा, मुझे नहीं पता कि आप एलन को जानते हैं या नहीं, लेकिन वह छेनी नहीं लाता है, वह चेनसॉ (बड़ा कटर) लाता है। हम इसे नौकरशाही के पास ले जाएंगे और यह बहुत मज़ेदार होने वाला है।
4 सालों में बने कमजोर राष्ट्र
रामास्वामी ने बाइडेन के शासन पर तंज करते हुए कहा, हम पिछले चार सालों में समझने लगे थे कि हम एक कमजोर राष्ट्र हैं, जैसे कि पहले रोमन साम्राज्य के पतन के समय थे। लेकिन अब मुझे लगता है कि हम फिर से एक महान देश बनने के लिए आगे बढ़ रहे हैं, जहां हमारे अच्छे दिन अभी बाकी हैं। रामास्वामी ने आगे कहा कि अब अमेरिका में बच्चों को यह सिखाया जाएगा कि वे अपनी मेहनत, प्रतिबद्धता और समर्पण से आगे बढ़ सकते हैं और सबसे योग्य व्यक्ति को नौकरी मिलेगी, चाहे वह किसी भी रंग का क्यों न हो।
कामों का होगा डोगीकास्ट
रामास्वामी ने सरकार के कामों में पारदर्शिता लाने के लिए कहा कि वह हर हफ्ते एक लाइव स्ट्रीम ‘डोगीकास्ट’ के जरिए अमेरिकी जनता को सरकार सुधारों के बारे में अपडेट दिया करेंगे।
ब्यूरोक्रेसी में होगा बदलाव
रामास्वामी ने इस बात पर खास ध्यान दिया कि जरूरत से ज्यादा ब्यूक्रेसी नए विचारों के लिए रुकावट डालती है और खर्च बढ़ाती है। उन्होंने खासकर US फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA), न्यूक्लियर रेगुलेटरी कमीशन (NRC) और दूसरी एजेंसियों की आलोचना करते हुए कहा कि यह एजेंसियां अपनी रोज़मर्रा की कार्रवाईयों के जरिए नए विचारो को रोकती हैं और विकास में रुकावट डालती हैं।
सरकार के ढांचे में ये बदलाव इस बात का संदेश देता है कि अमेरिका में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। ट्रंप ने इस बार सातों स्विंग स्टेट जीतने के बाद अपने समर्थकों की मजबूत टीम तैयारी करनी शुरू कर दी है, जिससे भविष्य में सख्त कदम उठाने में उनको मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *