लेटेस्ट न्यूज़
17 Jun 2025, Tue

‘ओटीटी एक्ट्रेस’ के टैग से परेशान हो चुकी हैं श्रिया पिलगांवकर, बोलीं- यह लोगों की सोच है

एक्टिंग के दिग्गज सचिन और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी श्रिया ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने माता-पिता से कोई मदद न लेते हुए अभिनेत्री ने फिल्मों और ओटीटी में अपने काम से दर्शकों की सराहना हासिल की है। श्रिया ने हाल ही में, बताया कि लोग उन्हें ओटीटी एक्ट्रेस का टैग देते हैं। अभिनेत्री इस लेबल से पूरी तरह परेशान हो गई हैं। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने और क्या कहा है।
हाल ही में, श्रिया ने एक साक्षात्कार में ओटीटी पर काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की और कहा, “फिल्म इंडस्ट्री आपको जल्दी से घेर लेती है। मुझे नहीं लगता कि लोग क्रिएटिव सोचने का प्रयास करते हैं कि वे एक कलाकार के रूप में आपके साथ क्या कर सकते हैं, यही वजह है कि अभिनेता के रूप में, हम कहीं न कहीं यह जिम्मेदारी लेते हैं कि हम लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार बताएं।’
श्रिया ने आगे कहा, ‘कई बार, मुझे एहसास होता है कि साक्षात्कारों में लोग मुझे एक ओटीटी अभिनेत्री के रूप में पेश करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि आज के समय में ये लेबल बहुत जरूरी नहीं हैं। कलाकार सिर्फ काम करने के लिए बना होता है।’
शोबिज में ट्रस्ट चाहती हैं अभिनेत्री
यही नहीं, श्रिया ने यह भी कहा, ‘मुझे लगता है कि आज एक कलाकार के रूप में मैं शोबिज में ट्रस्ट चाहूंगी। अगर लोग मुझे विश्वास किए जाने के लायक समझते हैं तो यह मेरे लिए बड़ी बात होगी। मुझे लगता है कि हर एक प्रोजेक्ट का ट्रीटमेंट भी काफी अलग होता है। एक हिट फिल्म और एक हिट वेब सीरीज में भी बड़ा अंतर होता है।’
इस वजह से फिल्में ओटीटी पर होती हैं रिलीज
श्रिया का कहना है कि उनके ज्यादातर प्रोजेक्ट्स का ओटीटी पर रिलीज होना सिर्फ इत्तफाक है। अभिनेत्री ने कहा, “ज्यादातर बार आपको यह पता नहीं होता कि आपकी फिल्म थिएटर में रिलीज होगी या OTT पर। पिछले पांच सालों में इंडस्ट्री ने अपनी अलग ही यात्रा की है। मैंने जिन फिल्मों को चुना वह ओटीटी पर ही रिलीज हुईं।’

By Prabhat Pandey

प्रभात पांडेय आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार और दिशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने वाले प्रभात पांडेय प्रेरणा और सकारात्मकता के प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *