बॉलीवुड अभिनेता विद्युत जामवाल एक बार फिर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। इस बार उन्होंने हॉलीवुड फिल्म स्ट्रीट फाइटर के लिए अपनी कमर कसी है, जो काफी समय से चर्चा में है। दिलचस्प बात ये है कि निर्माताओं ने फिल्म से विद्युत की पहली झलक जारी कर दी है। अभिनेता का लुक आंखों को धोखा देने के लिए काफी है। एक मिनट के लिए उन्हें पहचान पाना मुश्किल होगा। स्ट्रीट फाइटर की रिलीज तारीख भी आ गई है।
विद्युत ने सोशल मीडिया पर अपना स्ट्रीट फाइटर लुक साझा किया है। साथ में कैप्शन दिया, अपनी सीमाओं से आगे बढ़ें। विद्युत जामवाल धल्सिम हैं। दरअसल, फिल्म में अभिनेता धल्सिम का किरदार निभा रहे हैं। इसकी कहानी 1987 में लॉन्च कैपकॉम के वीडियो गेम पर आधारित है।
फर्स्ट लुक में विद्युत जामवाल पूरी तरह गंजे लुक, इंटेंस एक्सप्रेशन और रहस्यमयी आभा के साथ दिखाई देते हैं—जो धालसिम की पहचान का अहमहिस्सा है। सोशल मीडिया पर फैन्स उनकी इस ट्रांसफॉर्मेशन की जमकर तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने इस रोल में वही आध्यात्मिकता, अनुशासनऔर ऊर्जा उतारी है जिसकी धालसिम के किरदार को ज़रूरत होती है।
धालसिम स्ट्रीट फाइटर यूनिवर्स का सबसे पॉपुलर और अनूठा किरदार है—एक योगी जिसके पास टेलीपैथिक क्षमता और उन्नत योगिक शक्तियाँ हैं।गेम और एनीमे एडॉप्टेशन्स में यह कैरेक्टर हमेशा से ही अपने शांत लेकिन घातक अंदाज़ की वजह से पसंद किया जाता रहा है। जामवाल कामार्शल-आर्ट्स बैकग्राउंड, फिटनेस, और परफॉर्मेंस की सच्चाई उन्हें इस किरदार का परफेक्ट चुनाव बनाती है।
इंडियन सिनेमा में विद्युत अक्सर अंडररेटेड लेकिन बेहतरीन एक्शन स्टार माने जाते हैं। फैंस को उम्मीद है कि हॉलीवुड का यह ब्रेक उन्हें अंतरराष्ट्रीयपहचान दे सकता है। पहली झलक में ही उनका लुक जितना प्रभावशाली है, उससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म में उनका स्क्रीन-प्रेज़ेन्सऔर भी धमाकेदार होगा।
फिल्म की कास्ट भी बेहद दमदार है—नोआ सेंटीनो, एंड्रयू कोजी, कैलिना लियांग, डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार रोमन रेंस, डेविड डस्टमालचियन, कोडी रोड्स,एंड्रयू शुल्ज़, एरिक आंद्रे, कर्टिस 50 सेंट जैक्सन और जेसन मोमोआ जैसे नाम इसे एक मेगा-एक्शन प्रोजेक्ट बना देते हैं। 16 अक्टूबर, 2026 को रिलीज़ होने वाली स्ट्रीट फाइटर को इस दशक की सबसे एक्साइटिंग एक्शन फिल्मों में गिना जा रहा है—और उसमें विद्युतजामवाल का योगदान इसकी सबसे बड़ी हाईलाइट साबित हो सकता है।
विद्युत को आखिरी बार 2024 में रिलीज फिल्म क्रैक: जीतेगा तो जिएगा में देखा गया था।

