लेटेस्ट न्यूज़
31 Jul 2025, Thu

राखी पर चाहिये ग्लोइंग स्किन? अभी से अपनाएं ये आसान ब्यूटी टिप्स

हिंदू धर्म के लोगों के लिए रक्षाबंधन का त्योहार बेहद खास होता है। ये त्योहार भाई और बहन के प्यार और सुरक्षा के बंधन को समर्पित होता है। इस दिन बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र व खुशहाली की कामना करती हैं, जबकि भाई जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं।
ये दिन खासतौर पर बहनों के लिए होता है, इसलिए हर बहन इसका इंतजार सालभर करती है और कई-कई दिनों पहले से इसकी तैयारी शुरू कर देती है। इस दिन हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसा स्किन केयर रुटीन बताने जा रहे हैं, जिसको फॉलो करने के बाद आपका चेहरा खिल उठेगा।
दिन में दो बार क्लींजिंग
चेहरे और गंदगी की वजह से चेहरा अपने आप ही डल हो लगता है। ऐसे में दिन में कम से कम दो बार सुबह और शाम के समय अपने चेहरे को साफ करें। हमेशा अपने दिन की शुरुआत चेहरा धोने से करें और रात को सोने से पहले भी किसी माइल्ड फेसवॉश से चेहरा साफ करें। इससे आपकी स्किन पर जमा धूल, पसीना और ऑयल निकल जाएंगे।
टोनिंग है जरूरी
लोगों को लगता है कि टोनर का स्किन पर कोई लाभ नहीं है। जबकि ऐसा नहीं है। दरअसल, असल मायने में त्वचा को हाइड्रेट करने और स्किन के पोर्स को टाइट करने के लिए सही टोनर का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। बाजार से टोनर नहीं खरीदना तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ये एक अच्छा टोनर है।
मॉइस्चराइजर को बना लें अपना दोस्त
अक्सर लोगों को लगता है कि बारिश या गर्मी के मौसम में मॉइस्चराइजर की क्या ही जरूरत ? लेकिन ऐसा नहीं है। बारिश के मौसम में भी स्किन को हाइड्रेट रखना बहुत ज़रूरी है। ऐसे में इस मौसम में हमेशा हल्के जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
करें सही सनस्क्रीन का इस्तेमाल
देखा देखी में कोई भी सनस्क्रीन इस्तेमाल न करने लगें। हमेशा कम से कम 40 से ऊपर एसपीएफ वाली सनस्क्रीन इस्तेमाल करें। हर तीन से चार घंटे में इसे अपने हाथ-पैर और चेहरे पर अप्लाई करें, ताकि आपका चेहरा हानिकारक यूवी किरणों से बचा रहे। सनस्क्रीन ही आपके चेहरे को सुरक्षित रख सकती है।
हफ्ते में दो बार स्क्रबिंग है जरूरी
हर किसी को हफ्ते में कम से कम दो बार अपनी स्किन की डीप क्लीनिंग करनी चाहिए। इसके लिए हफ्ते में दो बार अपनी स्किन टाइप के हिसाब से स्क्रबिंग करें। ताकि आपका चेहरे के अंदर तक की गंदगी पूरी तरह से साफ हो जाए।
फेस पैक का इस्तेमाल
यहां हम तीन प्रकार के फेस पैक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो राखी से पह आपके चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करेंगे।

  1. मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
  2. चंदन पाउडर और दूध
  3. पपीता और शहद

डिसक्लेमर: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।”

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।