लेटेस्ट न्यूज़
14 Dec 2025, Sun

टूटी पलक से रोहित शर्मा ने क्या विश मांगी? खुल गया राज; पंत के साथ वायरल हुआ था ये लम्हा

रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच एक क्यूट मूमेंट कैमरे में कैद हो गया था। इस दौरान हिटमैन की पलकों का एक बाल टूट गया था, जिसे पंत ने उन्हें दिया था और रोहित ने विश मांग कर उसे हवा में उड़ा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर रोहित ने क्या विश मांगी? इसका जवाब सलामी बल्लेबाज के खास दोस्त और भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने दिया है।
स्टार स्पोर्ट्स पर इस क्यूट मूमेंट के विषय में बात करते हुए नायर ने कहा, ‘मैंने एक बार एक शो में कहा था कि उसकी (रोहित की) असल में बस दो इच्छाएं हैं। एक तो साफ है, 2027 का विश्व कप जीतना और दूसरा, जल्द ही, अगले मैच में सेंचुरी बनाना।’ बतौर कप्तान रोहित 2023 के दौरान विश्व कप जीतने से चूक गए थे। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर उसका इंतजार और बढ़ा दिया था।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रोहित
वनडे विश्व कप में अभी समय है, रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले दो वनडे मैचों में हिटमैन ने 57 (पहले मुकाबले) और 14 (दूसरे मुकाबले) रनों की पारियां खेलीं। उनकी नजरें फिलहाल वनडे विश्व कप 2027 पर हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।