लेटेस्ट न्यूज़
20 Dec 2025, Sat

इधर दिल्ली में बांग्लादेश के राजदूत तलब, उधर ढाका में भारतीय उच्चायोग के पास शुरू हुआ बवाल

ढाका, एजेंसी। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में भारतीय उच्चायोग के पास कट्टरपंथियों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। यह प्रदर्शन जुलाई विद्रोह के कुछ युवा कट्टरपंथियों की अगुवाई में हो रहा है। संगठन का नाम ओइके जुलाई है। ये कट्टरपंथी शेख हसीना को दिल्ली से वापस लाने की मांग को लेकर उच्चायोग के पास प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय उच्चायोग के पास दिल्ली और ढाका को लेकर प्रदर्शनकारी नारे भी लगा रहे हैं।
द डेली स्टार के मुताबिक प्रदर्शन को देखते हुए बांग्लादेश सरकार ने उच्चायोग के बाहर भारी पुलिस की तैनाती की है। वहीं प्रदर्शन को देखते हुए ढाका स्थित भारतीय वीजा केंद्र को बंद कर दिया गया है। वीजा केंद्र ने अपने वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है।
हिंसक प्रदर्शन की संभावनाओं को देखते हुए बुधवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय विदेश मंत्रालय नेबांग्लादेश के राजदूत को तलब किया। भारत ने बांग्लादेशी राजदूत से ढाका में भारत विरोधी अभियान को लेकर नाराजगी जाहिर की। साथ ही बांग्लादेश के राजदूत को ढाका में स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा से जुड़े कुछ निर्देश दिए थे।
यूनुस के भाषण के बाद ढाका में प्रदर्शन
मंगलवार (16 दिसंबर) को बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश के नाम एक संबोधन जारी किया। इस संबोधन में यूनुस ने कहा कि शेख हसीना चुनाव के बीच ढाका लौटना चाहती है। इसके लिए पूरा ताना-बाना बुना जा रहा है। बांग्लादेश को अस्थिर किया जा रहा है। यूनुस ने हाल ही में ढाका में उस्मान हादी पर हुए अटैक को भी शेख हसीना से जोड़ दिया। यूनुस के इस बयान के बाद जुलाई आंदोलन के कुछ विद्रोहियों ने भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन करने का ऐलान किया।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।