लेटेस्ट न्यूज़
24 Feb 2025, Mon

‘खमाखा किसी बच्चे की जान…’, फिल्मों को ग्रैंड लेवल पर क्यों प्रमोट नहीं करते सलमान खान?

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी फ्लॉप फिल्में भी 100 करोड़ चुटकी बजाकर कमा लेती हैं। सलमान का जलवा फैन्स के सिर चढ़कर बोलता है। भाईजान के फैन आकाउंट्स के भी लाखों में फॉलोअर्स होते हैं। सलमान खान को अपनी आंखों से देखने का मौका भला कौन ही अपने हाथों से जाने देगा। लेकिन सलमान खान ने इस बात का खुलासा किया था कि वो अपनी फिल्मों को ग्रैंड लेवल पर प्रमोट करने से बचते हैं। उन्हें लोगों की सुरक्षा की काफी फिक्र रहती हैं। वो नहीं चाहते की किसी बच्चे को नुकसान पहुंचे।
सलमान खान की फिल्मों का फैन्स दिल थामकर इंतजार करते हैं। हालांकि सलमान अक्सर अपनी फिल्मों का प्रमोशन रियलिटी शोज या फिर इंटरव्यू के दौरान ही करते हैं। सलमान प्रमोशन के लिए अलग-अलग लोकेशन पर इवेंट्स होस्ट नहीं करवाते हैं। साल 2014 में जब सलमान खान अपनी फिल्म किक का प्रमोशन कर रहे थे। तब इम्तियाज अज़ीम ने उनका इंटरव्यू लिया था, उस दौरान सुपरस्टार ने खुलासा किया कि वह ग्रैंड इवेंट्स फिल्मों का प्रमोशन करने से क्यों बचते हैं?
सलमान खान ने कहा कि अगर वह शॉपिंग मॉल में जाते हैं, तो जो लोग शॉपिंग या घूमने के लिए आते हैं, वे वहां इकट्ठा होने वाली भारी भीड़ के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं। उन्हें इवेंट प्लेस पर मौजूद बच्चों और बुजुर्गों के लिए भी डर लगा रहता है, जो अचानक भीड़ में फंस जाते हैं। सलमान की माने तो ऐसे पब्लिक प्लेस पर कई महिलाएं भी होती हैं, जिन्हें ऐसी स्थिति बनने पर दूसरे लोगों के चलते परेशान होना पड़ता है। सलमान ने इस बात का भी खुलासा किया कि लोग कैसे एयरपोर्ट से इवेंट प्लेस तक और फिर से एयरपोर्ट तक उनकी गाड़ियों का पीछा करते हैं। कुछ लोग जिस तरह से कार चलाते हैं, वो उनकी लाइफ के लिए डेंजर्स हो सकता है।
सलमान की माने तो वो इस तरह के तनाव से नहीं निपट सकते। सलमान ने कहा, “मत करो क्योंकि हमारे तो सिटी विजिट हैं, प्रमोशन हैं, खमाखा किसी बच्चे की जान चले जाए, यह बिल्कुल भी सही नहीं है। सलमान खान का ये इंटरव्यू काफी पुराना है। सलमान इन दिनों फिल्म सिकंदर पर काम कर रहे हैं। उनकी ये फिल्म ईध पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *