लेटेस्ट न्यूज़
5 Jan 2025, Sun

पत्नियां इन कारणों से छिपाती हैं अपने पति से कई बातें, कानों कान नहीं लगने देतीं भनक

पति पत्नी का रिश्ता दोस्तों जैसा होता है, जिसमें ना ही कोई बात छिपाई जाती है और ना जी एक दूसरे को जज किया जाता है। लेकिन कभी कभी ऐसा भी देखने को मिलता है कि कई पत्नियां अपने पति कुछ बातें छिपाती हैं। लेकिन ऐसा क्यों होता है कि दोस्ती जैसे कपल के बीच चीजें छिपाने जैसी सिचुएशन आ जाती हैं?
अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपकी वाइफ भी बातें छिपाती हैं, तो उनपर गुस्सा करने या सवाल जवाब करने से पहले रुक जाइए। पहले उन कारणों को जान लीजिए जिनकी वजह से आपकी पत्नी ने ये कदम उठाया है। क्या हैं वो कारण, आइए हम आपको बताते हैं।

पति की फिक्र
आपकी वाइफ आपसे बहुत प्यार करती हैं और उन्हें आपकी फिक्र है, यही कारण है कि वो कुछ बातें आप से शेयर नहीं करती हैं। उन्हें लगता है कि वो अपनी समस्या या अन्य कोई बात आपको बताएंगी, तो आप परेशान हो जाएंगे। इसलिए वो कुछ बाते आपको नहीं बताती हैं।
रिश्तों की डोर बांधे रखने के लिए
अक्सर पत्नियां अपने पति से घर-परिवार या दोस्तों की बातें छिपाती हैं। जैसे किसी ने उन्हें उल्टा बोल दिया या किसी से बहस हो गई आदि। अगर आपकी पत्नी भी आपसे ये बातें छिपाती हैं तो इसका मतलब है कि वो आपसे बहुत प्यार करती हैं और आपके लिए ये सब खुद झेल सकती हैं। उन्हें लगता है कि अगर वो ये सब बातें आपसे शेयर करेंगी तो कहीं मामला बिगड़ ना जाए और रिश्ता खराब ना हो जाए।
रेस्पॉन्स कैसा होगा
कुछ पत्नियां सिर्फ ये सोचकर चुप रहती हैं कि अगर आपको बात बता दी गई तो आप कैसा रिस्पॉन्स देंगे, क्योंकि कभी-कभी कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें जाकर सामने वाले के मन में कई ख्याल आ सकते हैं या वो बातें सामने वाले को ठेस पहुंचा सकती हैं। इसके अलावा उन्हें ये भी डर रहता है कि अगर उन्होंने आपको चीजें बता दी तो कहीं आप उनकी कमजोरी जा मजाक या फायदा न उठा लें।
पर्सनल चॉइस
वाइफ अपनी किन बातों को पति से शेयर करना चाहती है या किन चीजों को छिपाना चाहती हैं ये उनकी पर्सनल चॉइस है। उन्हें पूरा हक है कि वो आपके साथ किन टॉपिक्स पर बात करेंगे या नहीं। इसलिए आप भी उनके इस फैसले का मान रखें और उस समय का इंतजार करें जब वो खुद चीजों को शेयर करने को तैयार हों।
बच्चों के बारे में सोचकर
परिवार में अक्सर ऐसा होता है कि मांएं अपने बच्चों की गलतियों को पति से छिपाती हैं, जिसका कारण होता है घर में होने वाले कलह को रोकना। ऐसा नहीं है कि वो बच्चों को समझती या डांटती नहीं हैं, वो बस ये चाहती हैं कि पिता और बच्चे के बीच संबंध खराब न हों। इसलिए वो आपसे बातें छिपाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *