लखनऊ – यूथ हास्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया,उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की शान-ए- अवध इकाई ने इंदिरा नगर ए ब्लॉक में सावन मास के स्नेह मिलन के अवसर पर एक अविस्मरणीय संगीतमय संध्या ‘सरगम की रिमझिम’ का भव्य आयोजन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ अवधेश द्विवेदी, कंसलटेंट चिकित्साधिकारी अधिकारी, आयुष विभाग,उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलित करते हूए कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आशुतोष अग्रवाल (उपाध्यक्ष, यूथ हास्टल उत्तर प्रदेश राज्य शाखा) ने की,जबकि स्वागत उद्बोधन इकाई अध्यक्ष गोपेन्द्र कुमार वर्मा ने दिया। संचालन का दायित्व इकाई सचिव पंकज श्रीवास्तव और इकाई उपाध्यक्ष चंद्रभूषण अग्रवाल ने निभाया। कार्यक्रम की शुरुआत का आगाज़ पीहू द्विवेदी की गणेश वंदना पर मनमोहक क्लासिकल डांस से हुआ,जिसने पूरे वातावरण को भक्ति और सौंदर्य से सराबोर कर दिया। इसके बाद गीत-संगीत की महफ़िल सजी, जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसके अलावा अनमोल द्विवेदी ने शानदार म्यूजिकल प्रस्तुति दी वहीं जीटीवी लिटिल स्टार व इंडियन आइडल फेम डॉ. प्रणव श्रीवास्तव रोमांटिक गीत ‘ओ सजना बरखा बहार आई’ प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में इंदिरा नगर बी ब्लॉक पार्क क्षेत्र के समाज सेवी सुशील त्यागी,बाली जी,मुकेश गुप्ता,अंजली गुप्ता,इकाई उपाध्यक्ष नवीन गर्ग, नरेन्द्र कुमार सक्सेना, हर्ष रंजन, इकाई कोषाध्यक्ष राजेश त्रिवेदी,शैलेंद्र श्रीवास्तव,पवन शर्मा,मो.खलील खान, श्रीमती सुश्री बनर्जी, मीनाक्षी अग्रवाल, गुरुदीप सिंह, संजय श्रीवास्तव, डॉ. पूर्णिमा श्रीवास्तव,इकाई चैयरमैन एस.एन. लाल,राजीव गोयल विशेष रूप से मौजूद रहे।
कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष गोपेन्द्र वर्मा ने सभी कलाकारों,मेहमानों और दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की। सावन की रिमझिम और सुरों की मधुरिमा से सराबोर यह शाम उपस्थित जनों की स्मृतियों में लंबे समय तक ताज़ा रहेगी।