लेटेस्ट न्यूज़
1 Jan 2026, Thu

इमरान खान की बहन अलीमा को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल के बाहर समर्थकों के साथ दे रहीं थीं धरना

इस्लामाबाद। इस्लामाबाद में पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर उबाल पर है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की मांग को लेकर अडियाला जेल के बाहर धरना दे रहीं उनकी बहनों और समर्थकों पर देर रात कार्रवाई की गई। इस दौरान इमरान खान की बहन अलीमा खान को हिरासत में लिया गया, जबकि अन्य समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया गया। कड़ाके की सर्दी में हुई इस कार्रवाई से माहौल और तनावपूर्ण हो गया।
जानकारी के अनुसार अदालत ने आदेश दिया था कि हर मंगलवार को इमरान खान के परिजन उनसे मुलाकात कर सकते हैं। इसी आदेश के तहत उनकी बहनें अडियाला जेल पहुंची थीं। जब प्रशासन की ओर से मुलाकात की अनुमति नहीं दी गई तो उन्होंने वहीं धरना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई की, जिसमें अलीमा खान को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल गिरफ्तारी की तस्वीरें केवल अलीमा खान की ही सामने आई हैं।
गिरफ्तारी के समय अलीमा खान ने सैन्य नेतृत्व और मौजूदा सत्ता प्रतिष्ठान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि देश के नागरिक होने के नाते उनका वहां मौजूद रहना उनका अधिकार है और जनता को उसके हक से वंचित नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि हालात ऐसे बना दिए गए हैं कि आम लोगों के पास न तो अदालतों का सहारा बचा है और न ही कानून पर भरोसा। अलीमा खान ने दावा किया कि अगर हालात नहीं बदले तो लोग खुद सड़कों पर उतरकर अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएंगे।
इमरान खान की बहनों के साथ-साथ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी जेल के बाहर मौजूद थे। इस दौरान समर्थकों ने सरकार और सेना के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिस तरह इमरान खान जेल के भीतर डटे हुए हैं, उसी तरह वे भी उनके परिवार के साथ बाहर खड़े रहेंगे और संघर्ष जारी रखेंगे।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।