लेटेस्ट न्यूज़
21 Dec 2024, Sat

अमेरिका चुनाव में ट्रंप का नया स्टंट, कूड़े के ट्रक पर सवार होकर किया बाइडेन पर वार

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की एक सभा में ट्रंप के समर्थकों को कूड़ा कहे जाने वाली टिप्पणी उनके ही ऊपर भारी पड़ती जा रही है. मैडिसन स्क्वायर गार्डन में रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थकों को ‘कचरा’ बताया गया था। जिसके बाद गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप को विस्कॉन्सिन के ग्रीनबे में एक कचरा ट्रक की सवारी करते देखा गया।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस टिप्पणी के बाद ग्रीनबे की सभा में कहा, “250 मिलियन अमेरिकी कचरा नहीं हैं, मैं आपको अमेरिका का दिल और आत्मा कहता हूं। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता की पोस्ट मुताबिक युवा लैटिनो अमेरिकियों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने वाले संगठन वोटों लैटिनो के साथ फंड रेजिंग जूम कॉल के दौरान बाइडेन ने कहा था, “मैं वहां केवल एक ही बकवास देख रहा हूं, वह है उनके समर्थक।”
बाइडेन की इस टिप्पणी का फायदा उठाते हुए ट्रंप ने व्हाइट शर्ट के ऊपर ऑरेंज जैकेट पहन कूड़े के ट्रक के साथ फोटो शूट किया और मीडिया से बात करते हुए कहा, “आपको मेरा कचरा ट्रक कैसा लगा? यह ट्रक कमला और जो बाइडेन के सम्मान में है।”
उनके का ये चुनावी स्टंट कामयाब होता नजर आ रहा है। उनके कूड़े के ट्रक वाला वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एलन मस्क ने उनके इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा, “प्रतिभाशाली स्तर की ट्रोलिंग!!। साथ ही उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए कहा, “ट्रंप का दूसरा राष्ट्रपति कार्यकाल अमेरिका के लिए अब तक का सबसे मजेदार कार्यकाल होगा। यह बहुत ही शानदार होने वाला है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *