लेटेस्ट न्यूज़
30 Jan 2026, Fri

मुंबई में एलन मस्क के प्यार में फंसी महिला, ऐसे हुई 16 लाख की ठगी; अमेजन गिफ्ट कार्ड से वसूले पैसे

मुंबई । मायानगरी मुंबई में साइबर ठगी का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शातिर ठगों ने दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ ‘एलन मस्क’ की पहचान का इस्तेमाल कर एक महिला को लाखों का चूना लगा दिया। ठगों ने न केवल महिला को यह विश्वास दिलाया कि वह खुद एलन मस्क हैं, बल्कि उसे अमेरिका बुलाकर शादी करने और एक खुशहाल जिंदगी देने का सपना भी दिखाया। प्यार और विदेश जाने के झांसे में आकर महिला ने अपनी गाढ़ी कमाई गंवा दी। ईस्ट रीजन साइबर पुलिस ने 20 जनवरी को अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, फिर बुना अमेरिका का जाल
पुलिस शिकायत के अनुसार, पीड़ित महिला और ठगों के बीच संपर्क का यह सिलसिला अक्टूबर 2025 से जनवरी 2026 के बीच चला। आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ङ्ग (पूर्व में ट्विटर) पर महिला से बातचीत शुरू की और दावा किया कि वह असली एलन मस्क है। आरोपी ने अपनी बातों से महिला का भरोसा इस कदर जीता कि उसे एक चैटिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए मना लिया। वहां दोनों के बीच लंबी बातचीत होने लगी। आरोपी ने महिला को भावनात्मक रूप से अपने जाल में फंसाया और उसे अमेरिका शिफ्ट होने का प्रस्ताव दिया, जिसे महिला ने सच मान लिया।
वीजा और गिफ्ट कार्ड के जरिए ठगे 16.34 लाख
योजना को अंजाम देने के लिए ‘फर्जी मस्क’ ने महिला को ‘जेम्स’ नाम के एक शख्स से संपर्क करने को कहा, जिसे उसने अपना एजेंट बताया था। जेम्स ने महिला से अमेरिका के वीजा और फ्लाइट टिकट की प्रोसेसिंग फीस के नाम पर पैसों की मांग शुरू कर दी। पुलिस जांच में पता चला है कि शातिरों ने सीधे बैंक ट्रांसफर के बजाय, प्रोसेस को तेज करने का बहाना बनाकर महिला से बार-बार अमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदने को कहा। महिला गिफ्ट कार्ड खरीदकर कोड शेयर करती रही और इस तरह आरोपियों ने उससे कुल 16.34 लाख रुपये ठग लिए।
2 लाख की एक्स्ट्रा डिमांड पर खुला राज
ठगी का यह खेल तब तक चलता रहा, जब तक जेम्स ने महिला से अचानक 2 लाख रुपये और जमा करने की मांग नहीं की। लगातार पैसों की मांग और बार-बार गिफ्ट कार्ड का तरीका अपनाने पर महिला को शक हुआ। जैसे ही उसने सवाल-जवाब शुरू किए, खुद को एलन मस्क बताने वाले शख्स ने तुरंत उसे ब्लॉक कर दिया और संपर्क के सारे रास्ते बंद कर दिए। ठगे जाने का अहसास होने पर पीड़िता ने घबराकर पूरी बात अपने माता-पिता को बताई। परिवार की सलाह पर उसने पुलिस की शरण ली। फिलहाल साइबर पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।