लेटेस्ट न्यूज़
4 Oct 2025, Sat

‘दो फेज में हो बिहार चुनाव’,ईसी के साथ मीटिंग में बीजेपी ने क्या मांग की?

नई दिल्ली, एजेंसी। बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। इसी को लेकर आज बिहार की राजधानी पटना के ताज हाटल में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक बुलाई गई। इस बैठक में बीजेपी ने चुनाव आयोग से बिहार में दो फेज में चुनाव कराने की मांग की है। बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने की। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि 2 फेज में चुनाव कराए जाएं क्योंकि ज्यादा फेज होने से मतदाताओं को परेशानी होती है। इसके साथ ही उन्होंने तर्क दिया कि ज्यादा फेज में चुनाव होने से उम्मीदवार के ज्यादा पैसे खर्च होते हैं। बिहार बीजेपी ने चुनाव की घोषणा के 28 दिन बाद चुनाव कराने की मांग की है। बैठक से पहले ही चुनाव आयोग की तरफ से राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त सभी दलों से मीटिंग में शामिल होने की अपील की गई थी। चुनाव आयोग की इस बैठक के बाद लगभग ये तय माना जा रहा है कि आने वाले एक हफ्ते के भीतर चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर सकता है।
चुनाव आयोग से बीजेपी ने की ये मांग
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि हमने इस बैठक में चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव को दो चरणों में ही पूरा कराया जाए। इसके साथ ही अति पिछड़ा समाज वाले गांवों में पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाए। इसके साथ ही ये तय किया जाए कि वोटर पर्ची मतदाता तक समय से पहुंच जाए।
सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि हुए शामिल
चुनाव आयोग की बैठक में बीजेपी, कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू के नेता शामिल हुए हैं। जेडीयू से कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद खान शामिल हुए हैं बैठक में आरजेडी के तरफ से सांसद अभय कुशवाहा और चितरंजन गगन, बीएसपी से शंकर महतो बैठक ने बैठक में हिस्सा लिया है।
कितने चरणों में हुए थे पिछले चुनाव?
बिहार के पिछले विधानसभा चुनावों की बात की जाए तो यहां 2020 में 3 चरणों में वोटिंग कराई गई थी। इसके अलावा 2015 के चुनाव में 5 चरणों में पूरा चुनाव संपन्न हुआ था। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी 3 या 5 चरणों में आयोग चुनाव कराएगा।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।