लेटेस्ट न्यूज़
21 Dec 2024, Sat

धक्का-मुक्की में घायल भाजपा सांसदों की हालत स्थिर, हालचाल जानने पहुंचे शिवराज सिंह चौहान

नई दिल्ली। संसद भवन परिसर में बीते दिन भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच हुई धक्कामुक्की के बाद घायल भाजपा सांसदों मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। इस बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उनसे मुलाकात की। इस बीच राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि कल मिली मेडिकल रिपोर्ट ठीक है। कुछ रिपोर्ट आज आएंगी।
कैसे लगी थी चोट?
इससे पहले एनडीए और इंडिया ब्लॉक के दोनों सांसदों को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई धक्कामुक्की के बाद चोटें आई थीं। इस पर भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक अन्य सांसद को धक्का दिया। वह सांसद उन पर आ गिरे, जिससे वह घायल हो गए। सारंगी ने दावा किया कि वह सीढ़ियों के पास खड़े थे, जब एक अन्य सांसद उन पर गिर गए, जिससे उनके सिर पर चोट लग गई।
भाजपा के आरोप
सारंगी ने संवाददाताओं से कहा था कि मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, तभी राहुल गांधी आए और एक साथी सांसद को धक्का दिया। वह सांसद मेरे ऊपर गिर गया, जिससे मैं भी गिर गया। दोनों सांसदों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस घटना के बाद गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस के बीच राजनीतिक टकराव तेज हो गया और दोनों दलों के नेताओं ने संसद परिसर में कथित हाथापाई को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए।
पुलिस के पास पहुंचा मामला
इस बीच अनुराग ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा सांसदों ने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ हमला और उकसावे का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। इसके तुरंत बाद महिला सांसदों सहित कांग्रेस सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने संसद मार्ग पुलिस से संपर्क किया और भाजपा नेताओं पर संसद परिसर में हाथापाई के दौरान कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।
कांग्रेस का पलटवार
आरोपों के जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बचाव में कहा था कि वह संसद के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी प्रवेश द्वार के पास विरोध कर रहे भाजपा सांसदों ने उन्हें भी धक्का दिया और धमकाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को भी धक्का दिया गया। राहुल गांधी ने कहा, ‘यह आपके कैमरे में हो सकता है। मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन भाजपा सांसद मुझे रोकने, धक्का देने और धमकाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसा हुआ है। हां, ऐसा हुआ है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *