नई दिल्ली, एजेंसी। हरियाणा में विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सभी पार्टियां जनता को लुभाने में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी गुरुवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने हरियाणा की जनता के लिए 20 सूत्रीय ‘संकल्प पत्र’ जारी किया। संकल्प पत्र में बीजेपी में महिला, किसान, युवा और बुजुर्ग सभी वर्गों पर फोकस किया है। चुनावी वादों में जहां महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये देने की बात की गई है। वहीं, युवाओं को रोजगार और बुजुर्गों को पेंशन का भरोसा दिया गया है। जेपी नड्डा ने इसके अलावा राज्य के लिए वंदे भारत ट्रेनों का भी ऐलान किया है।
Haryana की जनता से BJP ने किये ये वादें
24 फसलों की MSP पर होगी खरीद।
महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना में हर महीने मिलेंगे 2000 रुपये।
हर घर गृहिणी योजना के तहत 500 रुपये में मिलेगा गैस सिलिंडर।
हरियाणा के अग्निवीरों को राज्य सरकार देगी नौकरी।
OBC उधमियों को मिलेगा 25 लाख तक का कर्ज।
ग्रामीण छात्राओं को स्कूटी देने का भी वादा।
हर जिले में होगी ओलंपिक खेलों की ट्रेनिंग।
पिछड़ी जातियों के लिए बनेगा अलग-अलग कल्याण बोर्ड।
2 लाख युवाओं को पक्की सरकारी नौकरी मिलेगी।
नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत होगी।
शहरी-ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख घर बनाए जाएंगे।
फरीदाबाद-गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस सेवा की शुरुआत होगी।
‘चिरायु आयुष्मान योजना’ के तहत 10 लाख तक का होगा मुफ्त इलाज।
सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की सेवा मुफ्त मिलेगी।
साइंटिफिक फॉर्मूले के तहत मासिक पेंशन में होगी वृद्धि