लेटेस्ट न्यूज़
3 Apr 2025, Thu

पुतिन के काफिले की कार में ब्लास्ट, क्या जेलेंस्की की भविष्यवाणी से है कोई संबंध?

मॉस्को। रूस यूक्रेन युद्ध ने एक बड़ा टर्न लिया है, अब ये लड़ाई रूसी सेना और यूक्रेनी सेना के बीच नहीं रही है। इस बार किसी नागरिक या सैन्य इमारत को निशाना नहीं बनाया गया है, बल्कि पुतिन के काफिले की ही एक आलीशान ऑरस लिमोजिन में विस्फोट हुआ है, जिससे उसमें आग लग गई। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि विस्फोट कैसे हुए, लेकिन ऐसे समय में विस्फोट होना एक बड़ी सुरक्षा चूक की तरफ इशारा कर रहा है।
कुछ दिन पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने पुतिन के जल्द मरने की भविष्यवाणी की थी। जिसके बाद लोगों का शक इस बात की ओर भी जा रहा है कि कही जेलेंस्की ने ही तो पुतिन की मौत का प्लान बना लिया है और वह उनके काफिले तक पहुंच गए हैं। धमाका मॉस्को में FSB मुख्यालय के बाहर हुआ है। हालांकि, इस धमाके में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जोरदार धमाके के बाद लिमो कार में आग लग गई। इंजन से आग निकली फिर पूरी कार में फैल गई। घटना के वक्त की फुटेज में देखा जा सकता है कि इमरजेंसी टीमें तुरंत मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य शुरू किया।
जेलेंस्की ने क्या भविष्यवाणी की थी?
अमेरिका की ओर से कराए गए समझौते पर एक मीडिया चैनल से बात करते हुए राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन के स्वास्थ्य को लेकर टिप्पणी की थी। रूसी राष्ट्रपति के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में अटकलों के बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, “व्लादिमीर पुतिन जल्द ही मर जाएंगे” उन्होंने आगे कहा कि पुतिन का जल्द मरना एक तथ्य है।
इस भविष्यवाणी के कुछ दिन बाद ही ये धमाका कई सवाल खड़े कर रहा है कि कही यूक्रेन सीधा निशाना पुतिन को ही तो नहीं बना रहा। हालांकि इस काल विस्फोट के पीछे किसका हाथ है, इसका खुलासा जांच होने के बाद ही हो सकेगा। लेकिन पुतिन के काफिले में इस विस्फोट ने रूस की सुरक्षा चिंताएं बड़ा दी हैं।
रूस ने दागें 172 ड्रोन
शांति वार्ता की लगातार कोशिशों के बाद भी रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है। शनिवार को यूक्रेन राष्ट्रपति ने एक्स पर जानकारी दी कि रूस ने 172 ड्रोन दागे हैं। जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, “कल रात ही रूस ने 172 स्ट्राइक ड्रोन लॉन्च किए – उनमें से 100 से ज़्यादा शाहेड थे। ये बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले अब लगभग रोज़मर्रा की हकीकत बन गए हैं। इसके अलावा बैलिस्टिक मिसाइलों सहित मिसाइलों का खतरा भी लगातार बना हुआ है।”
जोलेंस्की ने आगे कहा कि हमारे साझेदारों को यह साफ रूप से समझना चाहिए – ये हमले सिर्फ़ यूक्रेनी नागरिकों पर ही नहीं, बल्कि सभी अंतरराष्ट्रीय प्रयासों पर भी हैं। उसी कूटनीति पर जिसका इस्तेमाल हम इस युद्ध को खत्म करने के लिए करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *