लेटेस्ट न्यूज़
2 Jul 2025, Wed

यूपी में महंगा होगा नया बिजली कनेक्शन, दोगुना हो जाएगा रेट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजली का कनेक्शन लेने के लिए जेब में ज्यादा असर पड़ने वाला है। अगर आपने अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं लिया है तो जल्दी ले लीजिए। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड ने लाइन चार्ज बढ़ाने के लिए प्रस्ताव दाखिल किया है। अगर प्रस्ताव पास होता है तो दुकान और घर तक का विद्युत कनेक्शन दोगुना तक महंगा हो जाएगा। कास्ट डाटा बुक को लेकर नियामक आयोग ने यूपीपीसीएल से प्रस्ताव मांगा था। उपभोक्ता परिषद ने बिजली कनेक्शन के बढ़े दामों के प्रस्ताव का विरोध किया है।

उत्तर प्रदेश में विद्युत उपभोक्ताओं को 40 मीटर के अंदर तक का कनेक्शन लेने के लिए सामान्य लाइन चार्ज देना पड़ता है। वर्तमान में इसके लिए 2 किलो वाट के विद्युत कनेक्शन के लिए 150 रुपये चार्ज अदा करने होते हैं। वहीं, 3 से 4 किलोवाट कनेक्शन के लिए 398 रुपए लाइन चार्ज लिया जाता है। वहीं, 5 से 10 किलोवाट के कनेक्शन के लिए उपभोक्ताओं को 2036 रुपये देने पड़ते हैं। प्रस्ताव पास होते ही इसके दाम में कई गुना की बढ़ोत्तरी हो जाएगी। उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड ने जिस प्रस्ताव को नियामक आयोग को भेजा है, उसमें 2 किलोवाट के लिए लाइन चार्ज 150 से बढ़कर 1500 हो जाएगी। नए प्रस्ताव में जो दरे प्रस्तावित हैं, उनमें अप टू 100 मीटर लिखा गया है। ऐसे में 40 मीटर के अंदर वाले उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन लेने में बढ़े हुए दामों को अदा करना पड़ेगा। 3 से 4 और 5 से 10 किलोवाट के कनेक्शन लेने के लिए भी कई गुना लाइन चार्ज देना पड़ेगा। नए प्रस्ताव में 3 से 4 किलोवाट के कनेक्शन के लिए 398 रुपये की जगह 3500 और 5 से 10 किलोवाट के विद्युत कनेक्शन के 2036 की जगह 10 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। नए प्रस्ताव से विद्युत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं पर खासा असर पड़ेगा। इसका विरोध उपभोक्ता परिषद कर रही है।

वर्तमान में कनेक्शन पर चार्ज

1 किलोवाट घरेलू ग्रामीण- 1217 2 किलोवाट घरेलू ग्रामीण- 1365 1 किलोवाट घरेलू शहरी- 1858 2 किलोवाट घरेलू शहरी- 2217 5 किलोवाट घरेलू ग्रामीण शहरी- 7967

प्रस्तावित कनेक्शन पर चार्ज

1 किलोवाट घरेलू ग्रामीण- 2957 2 किलोवाट घरेलू ग्रामीण- 3117 1 किलोवाट घरेलू शहरी- 3158 2 किलोवाट घरेलू शहरी- 3517 5 किलोवाट घरेलू ग्रामीण शहरी- 17365

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *