नई दिल्ली। बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद यह फैसला लिया। शांतो ने कहा, मैं टेस्ट कप्तानी छोड़ रहा हूं।
बांग्लादेश की टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसका पहला मुकाबला श्रीलंका ड्रॉ पर समाप्त हुआ जबकि दूसरा मैच श्रीलंका ने पारी और 78 रन से जीत लिया। शनिवार को बांग्लादेश की 1-0 से टेस्ट सीरीज में हार के बाद शांतो ने कहा- मुझे एक घोषणा करनी है। मैं बांग्लादेश टेस्ट टीम की कप्तानी से हट रहा हूं। मैं इस प्रारूप में कप्तान के रूप में बने रहना नहीं चाहता, और मैं सभी को एक स्पष्ट संदेश देना चाहता हूं: यह कोई व्यक्तिगत मामला नहीं है। यह पूरी तरह से टीम की बेहतरी के लिए है और मेरा मानना है कि इससे टीम को मदद मिलेगी। अगर क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि वे तीन प्रारूपों में तीन कप्तानों के साथ बने रहेंगे, तो यह उनका निर्णय होगा।’
तीनों प्रारूपों में होगा अलग कप्तान
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शांतो को तीनों प्रारूपों में कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि, साल की शुरुआत में उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उनकी जगह लिट्टन दास को टी20 टीम का कप्तान बनाया गया। अब शांतो ने टेस्ट टीम के नेतृत्व की जिम्मेदारी से भी इस्तीफा दे दिया है। वनडे टीम की कप्तानी पहले ही उनसे छीन ली गई थी। वनडे टीम की अगुआई का जिम्मा मेहदी हसन मिराज के कंधों पर है। शांतो ने आगे कहा- ‘मैं बस यही उम्मीद करता हूं कि लोग इसे व्यक्तिगत मुद्दा न समझें या यह न सोचें कि मैंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि मुझे वनडे कप्तानी न मिलने पर बुरा लगा। मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं यह टीम की बेहतरी के लिए है। इसमें कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। मैंने कुछ दिन पहले ही क्रिकेट संचालन विभाग को इसकी जानकारी दे दी है।’
2024 में संभाला था पूर्णकालिक रूप से कार्यभार
शांतो के नेतृत्व में बांग्लादेश ने 14 में से चार टेस्ट मुकाबले जीते। उन्होंने नवंबर 2023 में सिलहट में न्यूजीलैंड को हराकर शुरुआत की और अगस्त 2024 में पाकिस्तान पर सीरीज जीत के साथ शीर्ष पर पहुंचे। श्रीलंका में शांतो टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले पहले बांग्लादेशी कप्तान बने। टीम की अगुआई के दौरान उनका औसत 36.24 रहा, जो उस समय से काफी बेहतर था जब वे सिर्फ टीम का हिस्सा थे (29.83)। शांतो को पहली बार नवंबर 2023 में शाकिब अल हसन के चोटिल होने के बाद अस्थायी कप्तान बनाया गया था। उन्होंने 2024 की शुरुआत में पूर्णकालिक रूप से कार्यभार संभाला, बीसीबी ने उन्हें 12 महीने के लिए सभी प्रारूपों की बागडोर सौंपी।