डायरिया के प्रति जनजागरूकता में बनेगा मददगार
पीएसआई इंडिया व केनव्यू अभियान में कर रहे सहयोग
मुरादाबाद। जनपद में आगामी 31 जुलाई तक चलने वाले डायरिया रोको अभियान के अंतर्गत बस स्टेशन परिसर में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में ओआरएस एवं जिंक कार्नर की स्थापना की गयी है, जिसका उद्घाटन मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह एवं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एस. के. बेलवाल ने किया।
इस मौके पर डॉ. बेलवाल ने कहा कि भीषण गर्मी और बारिश के दौरान डायरिया के मामले बढ़ जाते हैं। डायरिया का सही इलाज ओआरएस का घोल और जिंक के टेबलेट हैं, जिन्हें उम्र के अनुसार निश्चित अवधि तक लेना बहुत जरूरी होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए जिले में 16 जून से 31 जुलाई तक डायरिया रोको अभियान चलाया जा रहा है। डायरिया रोको अभियान में पापुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल इंडिया (पीएसआई इंडिया) और केनव्यू भी सहयोग कर रहे हैं। अभियान की इस साल की थीम- “डायरिया की रोकथाम, सफाई और ओआरएस से रखें अपना ध्यान” तय की गयी है। इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में डायरिया की रोकथाम, ओआरएस व जिंक के उपयोग को प्रोत्साहन और जनसामान्य में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।

डॉ. बेलवाल ने कहा कि अभियान के प्रभावी संचालन एवं अधिक से अधिक जनसामान्य तक स्वास्थ्य सन्देश पहुंचाने के लिए प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर ओआरएस व जिंक कार्नर स्थापित करने का निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी को ध्यान में रखते हुए बस स्टेशन परिसर के प्रमुख स्थान पर यह कार्नर स्थापित किया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस बारे में जागरूक हो सकें। उन्होंने कहा कि बच्चे को दिन भर में तीन या तीन से अधिक बार दस्त हो तो समझना चाहिए कि बच्चा डायरिया से ग्रसित है और ऐसे में उसको तत्काल ओआरएस का घोल देना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न होने पाए, साथ ही निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करना चाहिए। इस मौके पर एसएम रोडवेज अनुराग यादव, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. प्रमोद कुमार, पीएसआई इंडिया से डॉ. गीतिका, मोहम्मद रिजवान एवं ममता सैनी और नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

 By Aryavartkranti Bureau
By Aryavartkranti Bureau            