लेटेस्ट न्यूज़
2 Jul 2025, Wed

जीओ का धांसू ऑफर, 51 रुपए में पूरे महीने पाएं अनलिमिटेड 5जी डेटा

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने 47 करोड़ से अधिक मोबाइल यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है। अब जियो यूजर्स महज 51 रुपये खर्च करके पूरे एक महीने तक अनलिमिटेड 5त्र डेटा का लाभ उठा सकते हैं। जियो का यह आकर्षक ऑफर खासकर उन 5त्र स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है जो जियो के 5जी नेटवर्क वाले क्षेत्रों में रहते हैं।
जियो की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, यह एक डेटा-ओनली प्लान है, जिसमें ग्राहकों को अनलिमिटेड 5त्र डेटा के साथ-साथ 3त्रक्च हाई-स्पीड 4त्र डेटा भी मिलेगा। इस डेटा पैक की वैधता आपके मौजूदा रिचार्ज प्लान तक रहेगी। इसका मतलब है कि किसी भी पहले से सक्रिय प्लान के साथ इस डेटा पैक को जोड़कर आप पूरे महीने अनलिमिटेड 5त्र डेटा का आनंद ले सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, जियो के 101 रुपये और 151 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड 5त्र डेटा का लाभ मिलता है। यह ऑफर उन यूजर्स के लिए विशेष रूप से फायदेमंद है जो भारी मात्रा में डेटा का इस्तेमाल करते हैं और बिना किसी डेटा लिमिट की चिंता किए इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि जियो ने इस साल की शुरुआत में बिना डेटा वाले दो प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किए थे। टेलीकॉम कंपनी ने यह कदम भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण के आदेश पर उठाया था। ये दोनों प्लान उन फीचर फोन यूजर्स के लिए पेश किए गए थे जिन्हें डेटा की आवश्यकता नहीं होती है। जियो के ये प्लान 84 दिन और 336 दिन की वैधता के साथ आते हैं। जियो के 336 दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत 1,748 रुपये है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग और 3,600 फ्री स्रूस् के साथ जियो टीवी और जियो क्लाउड का कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेस मिलता है।
कंपनी के 189 रुपये और 448 रुपये वाले वैल्यू प्लान के साथ 51 रुपये वाले डेटा पैक को मिलाकर भी यूजर्स पूरे एक महीने तक अनलिमिटेड 5त्र डेटा का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि, इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए यूजर्स के पास 5त्र सपोर्ट करने वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है और उनका फोन जियो के 5त्र नेटवर्क वाले क्षेत्र में स्थित होना चाहिए। यह ऑफर जियो यूजर्स के लिए एक बेहतरीन मौका है, खासकर उन लोगों के लिए जो किफायती दरों पर हाई-स्पीड 5त्र डेटा का अनुभव करना चाहते हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।