लेटेस्ट न्यूज़
17 Jun 2025, Tue

मस्क का बम Jeffrey Epstein! कौन था ये शख्स जिसके नाम से US की सियासत में आया भूचाल

वॉशिंगटन, एजेंसी। टेस्ला और एक्स के मालिक एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मस्क ने ट्रंप पर वार करते हुए जेफरी एपस्टीन फाइल्स नाम का बम फोड़ दिया है। जिसके बाद पूरे अमेरिका समेत दुनिया जेफरी एपस्टीन की चर्चा होने लगी है। मस्क के हालिया बयानों ने एपस्टीन के साथ ट्रंप के पिछले संबंधों पर सार्वजनिक बहस को फिर से छेड़ दिया है और एपस्टीन के नेटवर्क और संभावित रूप से शामिल हाई-प्रोफाइल हस्तियों के बारे में पूरी पारदर्शिता की लंबे समय से चली आ रही मांग फिर से उठने लगी है।
मस्क ने एक्स की एक पोस्ट में लिखा था कि अब समय असली बम गिराने का आ गया है। डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइलों में दर्ज है। इसीलिए ये फाइलें कभी सार्वजनिक नहीं की गईं। इसके बाद उन्होंने तंज करते हुए लिखा कि आपका दिन अच्छा हो, डोनाल्ड ट्रंप। एपस्टीन के नाम के बाद से ये चर्चा बढ़ गई है कि आखिर ये जेफरी एपस्टीन कौन है और ट्रंप के साथ इसका क्या संबंध है।
कौन था जेफरी एपस्टीन?
डोनाल्ड ट्रंप और जेफरी एपस्टीन का रिश्ता 1980 और 1990 के दशक से है, जब दोनों को पाम बीच, फ्लोरिडा और न्यूयॉर्क शहर में एलीट सर्कल के बीच सामाजिक रूप से जाना जाता था। वे एक साथ सोशल प्रोग्रामों में शामिल होते थे। जेफ्री एपस्टीन एक अरबपति और कुख्यात फाइनेंसर था, उस पर नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और मानव तस्करी जैसे गंभीर आरोप लगे थे।
वहीं साल 2019 में एपस्टीन की गिरफ्तारी के बाद जेल में उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जेफ्री की कॉन्टैक्ट लिस्ट को एपस्टीन फाइल्स कहा जाता है, जिसको लंबे समय से कोर्ट ने सीलबंद कर रखा है। मस्क ने इसी फाइल को सार्वजनिक करने की मांग की है। अमेरिका में एपस्टीन क्लाइंट्स लिस्ट यानी उसके हाई-प्रोफाइल कस्टमर्स की लिस्ट को लेकर लगातार बहस चल रही है। इन फाइल्स में दर्जनों प्रभावशाली हस्तियों के नाम होने की बात कही जाती है, जिनमें राजनेता, कारोबारी और हॉलीवुड सितारे शामिल हो सकते हैं।
ट्रंप ने स्वीकार की थी दोस्ती
2002 में न्यूयॉर्क मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा था, “मैं जेफ को पंद्रह सालों से जानता हूं। बहुत बढ़िया आदमी है, उसके साथ रहना बहुत मजेदार है। यहां तक कहा जाता है कि उसे भी उतनी ही सुंदर महिलाएं पसंद हैं जितनी मुझे, और उनमें से कई युवा महिलाएं हैं।”

By Prabhat Pandey

प्रभात पांडेय आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार और दिशा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक हैं। निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने वाले प्रभात पांडेय प्रेरणा और सकारात्मकता के प्रतीक हैं।