भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘मैंने सबसे कहा कि जमीनी सच्चाई कुछ अलग है। जो लोग टी.वी चैनलों या लिविंग रूम में बैठकर बातें कर रहे हैं उनकी बातों से जमीनी हकीकत मेल नहीं खाती। हरियाणा के अन्य क्षेत्रों में मैंने ऐसा सैलाब देखा कि अन्य लोगों की बातों से मैं कंफ्यूज्ड हो जाता था। अभी रुझान आ रहा है, मैं अभी तो कुछ नहीं कहना चाहता हूं, लेकिन हमें ऐसे नतीजे की रुपरेखा पहले से ही दिखाई दे रही थी। अब यह साफ हो गया है कि जनता काम करने वालों, सच्चाई के साथ चलने वालों के साथ चलने के लिए तैयार है।’
‘हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान बंद की’
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने हरियाणा चुनाव नतीजों पर कहा, ‘सुबह 8.30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे। 11-11.30 आते-आते इनके(कांग्रेस) प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे। 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी। चाहें हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान है और इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया। पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है। ये ऐतिहासिक विजय है।’
नेकां को बढ़त पर उत्साहित फारुख अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर में JKNC प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने श्रीनगर में अपने आवास पर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार JKNC-कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
केंद्रीय मंत्री बोले- नायब सैनी के चेहरे पर चुनाव लड़ा, मुझे नहीं लगता उसमें बदलाव होगा
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा, ‘हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं क्योंकि मोदी सरकार और हरियाणा सरकार पर लोगों का भरोसा कायम है और लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया था। नायब सिंह सैनी के चेहरे पर ही हमने चुनाव लड़ा है। मुझे नहीं लगता कि उसमें कोई भी बदलाव किया जाएगा।’