पटना, एजेंसी। बिहार चुनाव में कई और मुद्दों के साथ-साथ विपक्ष ने नीतीश कुमार की सेहत को लेकर भी NDA सरकार को घेरा है। बार-बार नीतीश कुमार की सेहत और उम्र पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, नीतीश की सेहत के बचाव में अब केंद्रीय मंत्री और भाजपा बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सामने आए हैं।
एक इंटरव्यू के दौरान नीतीश की सेहत के सवाल पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, “जहां तक नीतीश कुमार के स्वास्थ्य का सवाल है, वह हर दिन 250 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं। पिछले दो महीनों में, मैं उनके लगातार संपर्क में हूं। मैं उन्हें पिछले 20-25 सालों से जानता हूं और मुझे कोई अंतर नहीं दिखता।”
नीतीश कुमार की बढ़ती उम्र पर हो रही चर्चा पर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि क्या घर के मुख्य या पिता जी के रहते हुए उनकी उम्र पर ऐसी चर्चाएं की जाती हैं। हम किसी की उम्र के आधार पर उसके स्वास्थ्य का आकलन कैसे कर सकते हैं? साथ ही उन्होंने बताया कि NDA के सभी दलों के बीच पूर्ण एकता, समझ और विश्वास है।”
NDA के मुख्यमंत्री चेहरे पर भी सवाल
विपक्ष की ओर से यह भी सवाल उठाए जा रहे हैं कि NDA ने बिहार के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है। इस सवाल पर पिछले हफ्ते धर्मेद्र प्रधान ने कहा था कि नीतीश कुमार ही NDA के मुख्यमंत्री चेहरा हैं और इस पर कोई भ्रम नहीं होना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि नीतीश ही NDA के नेता हैं।
BJP और JDU समान सीटों पर लड़ रहे है चुनाव
NDA गठबंधन के तहत नीतीश कुमार की जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA गठबंधन के तहत 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं। यह फैसला NDA ने अक्टूबर 2025 में लिया था। जिसमें LJP (राम विलास) को 29, HAM को 6 और RLM को 6 सीटें आवंटित की गयी हैं। कुल 243 सीटों वाले बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को हो रहे हैं।

