लेटेस्ट न्यूज़
7 Sep 2025, Sun

अमेरिका में कितना निवेश कर रहे? डिनर पार्टी में ट्रंप का टेक दिग्गजों से सीधा सवाल, मिला ये जवाब

वॉशिंगटन, एजेंसी। व्हाइट हाउस में आयोजित एक विशेष रात्रिभोज के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दिग्गज टेक कंपनियों के प्रमुखों से सीधा सवाल किया कि आप अमेरिका में कितना निवेश कर रहे हैं? इस खास रात्रिभोज में एपल, गूगल, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मौजूद थे।
ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से पूछा, ‘टिम, एपल अमेरिका में कितना पैसा निवेश कर रहा है? मुझे पता है यह बहुत बड़ी रकम है। आप पहले कहीं और थे, अब आप वाकई अमेरिका लौट रहे हैं। कितना पैसा निवेश करेंगे? टिम कुक ने जवाब दिया, 600 अरब डॉलर। इस पर ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी, ‘600 अरब डॉलर? इससे बहुत सारी नौकरियां होंगी। हमें इस पर गर्व है। यह शानदार है। बहुत-बहुत धन्यवाद।’
इसके बाद ट्रंप के दाहिने ओर बैठे मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी कहा, 600 अरब डॉलर। फिर गूगल की बारी आई। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, हम पहले ही सौ अरब डॉलर से ऊपर निवेश कर चुके हैं और अगले दो वर्षों में अमेरिका में यह निवेश ढाई सौ अरब डॉलर हो जाएगा। राष्ट्रपति ट्रंप ने जवाब दिया, यह बहुत अच्छा है। हमें आप पर गर्व है। धन्यवाद। यह बहुत सारी नौकरियां लाएगा।
माइक्रोसॉफ्ट के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कंपनी के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, इस साल अमेरिका में हम लगभग 75 से 80 अरब डॉलर निवेश करने वाले हैं। ट्रंप ने मुस्कराते हुए कहा, अच्छा है, बहुत अच्छा। बहुत-बहुत धन्यवाद।
यह रात्रिभोज अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की ओर से आयोजित एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर केंद्रित कार्यक्रम के बाद हुआ। यह रात्रिभोज ट्रंप और टेक कंपनियों के बीच आपसी संबंधों को और गहरा करने का प्रयास था। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह बैठक अमेरिका को एक नए स्तर पर ले जाएगी।
लंबी मेज पर अपने आसपास मौजूद लोगों को ट्रंप ने ‘उच्च आईक्यू वाले लोग’ कहकर संबोधित किया। टेक कंपनियों के सीईओ भी ट्रंप की तारीफ करने से पीछे नहीं हटे। हालांकि, इस डिनर में एक नाम जो नजर नहीं आया, वह था एलन मस्क। कभी ट्रंप के करीबी रहे मस्क इस साल की शुरुआत में उनके साथ हुए सार्वजनिक विवाद के बाद दूर हो गए हैं। उनकी जगह इस बार टेबल ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन मौजूद थे, जो एआई के क्षेत्र में मस्क के प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।