बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के साथ जो हुआ, इस घटना से पूरा देश हैरान है। बांद्रा स्थित करीना कपूर और सैफ के घर में चोर आ गए थे। बच्चों को चोर से बचाने की कोशिश में अभिनेता को चाकू लग गया था, जिसके बाद से वह लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। वह अभी खतरे से बाहर हैं, लेकिन सेलेब्स उनके लिए अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। इस बीच उर्वशी रौतेला ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिसके बाद वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
दरअसल, एएनआई को दिए इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने सैफ अली खान हमले मामले पर चिंता जताई थी। मगर सैफ के बारे में बात करते-करते उर्वशी ने कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों का उन पर गुस्सा फूट पड़। उर्वशी ने कहा था, ‘मैंने अभी पढ़ा कि वह अब आखिरकार ठीक हो गए हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कितना ज्यादा देखभाल करना पड़ता है।’
इतना बोलते ही उर्वशी रौतेला ने कुछ ऐसा कह दिया जो लोगों को रास नहीं आया। उन्होंने सैफ के बारे में बात करते-करते अपनी रोलेक्स की घड़ी के बारे में बात करने लगीं। उन्होंने कहा, ‘अभी आप खुद ही सोचिए कि डाकू महाराज (Daku Maharaj) के 105 करोड़ की सक्सेस के बाद मेरी मां ने मुझे डायमंड की रोलेक्स घड़ी गिफ्ट की और पिता ने भी मुझे मिनी वॉच गिफ्ट की।’
उर्वशी ने आगे कहा, ‘यह गिफ्ट है क्योंकि हमने 105 करोड़ रुपये पार कर दिए हैं। यह गिफ्ट है लेकिन हम बाहर कॉन्फिडेंट फील नहीं करेंगे। हम इसे खुले तरीके से नहीं पहन सकते हैं क्योंकि एक इनसिक्योरिटी हो जाती है कि कोई भी हम पर अटैक कर सकता है। तो वह बहुत ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है जो हुआ।’ इस बयान के बाद उर्वशी रौतेला बुरी तरह ट्रोल हो रही हैं। ट्रोलिंग के बाद एक्ट्रेस को माफी भी मांगनी पड़ी।
उर्वशी रौतेला ने अपनी हरकत पर माफी मांगी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘प्रिय सैफ अली खान सर मुझे उम्मीद है कि यह मैसेज आपको ताकत देगा। मुझे बहुत अफसोस है और मैं दिल से माफी मांगते हुए लिख रही हूं। अब तक मैं उस स्थिति की गंभीरता से पूरी तरह अनजान थी जिसका आप सामना कर रहे हैं। मुझे शर्म आती है कि मैंने डाकू महाराज और मुझे मिलने वाले गिफ्ट्स के उत्साह में खुद को डूबने दिया, बजाय इसके कि मैं यह स्वीकार करूं और समझूं कि आप किस दौर से गुजर रहे हैं।’
उर्वशी रौतेला ने आगे कहा, ‘मेरी अज्ञानता और असंवेदनशीलता के लिए मेरी माफी को स्वीकार करें। अब जब मुझे आपके मामले की गंभीरता का पता चला है तो मैं बहुत दुखी हूं और अपना अटूट समर्थन देना चाहती हूं। ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में आपकी शालीनता, गरिमा और लचीलापन वास्तव में सराहनीय है और आपकी ताकत के लिए मेरे मन में असीम सम्मान है।’
सैफ से किया ये वादा
उर्वशी ने लिखा, ‘अगर मैं किसी भी तरह से मदद या समर्थन कर सकती हूं, तो प्लीज मुझे बताने में संकोच न करें। एक बार फिर मैं अपनी पिछली उदासीनता के लिए वाकई माफी चाहती हूं सर। मैं बेहतर करने और भविष्य में हमेशा करुणा और समझ को प्राथमिकता देने का वादा करती हूं।’