लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का माहौल उस वक्त गर्म हो गया, जब विपक्ष के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस पर स्पीकर सतीश महाना भड़क गए। पहले स्पीकर ने विपक्ष के विधायकों को असंसदीय नारे लगाने से रोका लेकिन जब वो नहीं माने तो समाजवादी पार्टी के एक विधायक को सदन से बाहर जाने का आदेश दे दिया। स्पीकर सतीश महाना ने विपक्ष को मर्यादा में रहने की हिदायत दी। हंगामा बढ़ता देख सदन को थोड़े समय के लिए स्थगित कर दिया गया।
दरअसल, विपक्ष के कई विधायकों ने यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई सवाल पूछे थे। इसका जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बिफर पड़े। उन्होंने विपक्ष के सवालों पर ही सवाल उठा दिया और कहा कि सपा के लोग बिना सवाल देखे ही साइन कर देते हैं। ब्रजेश पाठक के बयान के बाद सपा और कांग्रेस के विधायक वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए।
आपत्तिजनक नारों पर सुरेश खन्ना भड़क गए
विपक्ष के आपत्तिजनक नारों पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भड़क गए और स्पीकर सतीश महाना से कहा कि ये गलत हो रहा है। इसके बाद स्पीकर सतीश महाना ने विपक्ष के विधायकों को असंसदीय नारे लगाने से रोका लेकिन वो नहीं माने। इस पर स्पीकर सतीश महाना ने सपा विधायक अतुल प्रधान से कहा कि आप सबसे ज्यादा माहौल खराब कर रहे हो। फिर स्पीकर ने मार्शल को सपा विधायक अतुल प्रधान को बाहर भेजने का आदेश दे दिया।
अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक दीजिए
फिर सपा विधायक अतुल प्रधान और स्पीकर सतीश महाना के बीच बहस होने लगी। इस पर भड़कते हुए स्पीकर सतीश महाना ने कहा, आप कैसी बात कर रहे हो। मैं प्रिविलेज के अंतर्गत आपकी सदस्यता खत्म करवा दूंगा। आप बाहर जाइए।’ फिर स्पीकर महाना ने मार्शल से कहा कि अतुल प्रधान को उठाकर बाहर फेंक दीजिए। इसके बाद स्पीकर ने आदेश दे दिया कि अतुल प्रधान को पूरे सत्र के लिए बाहर निकाला जाता है। इसके बाद सदन थोड़ी देर के लिए स्थगित हो गया।