लेटेस्ट न्यूज़
22 Dec 2024, Sun

नाना पटोले को सीएम चेहरा घोषित कर दें खरगे-राहुल…संजय राउत ने क्यों की ये मांग?

मुंबई। महाराष्ट्र में एग्जिट पोल और सरकार गठन को लेकर उद्धव ठाकरे गुट ने बड़ा बयान दिया है. शिवसेना-यूबीटी के प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया है कि सरकार महाविकास अघाड़ी की बनेगी। उन्होंने कहा है कि गठबंधन को कम से कम 160 सीटें आ रही है। राउत ने एग्जिट पोल पर भी सवाल उठाए हैं।
नाना पटोले के सीएम बनने के बयान पर भी राउत ने तंज कसा है। राउत ने सवाल पूछा है कि आखिर कांग्रेस हाईकमान पटोले को सीएम चेहरा घोषित क्यों नहीं कर रहा है? जब तक वे लोग नहीं करेंगे, तब तक कैसे पता चलेगा कि नाना पटोले सीएम बन रहे हैं?
संजय राउत ने कहा है कि हमारा नंबर कम नहीं होगा। आप जो बात कर रहे हो छोटे दल…हम और हमारे सभी साथी छोटी-छोटी पार्टियों के साथ हैं। 23 तारीख को 11:00 बजे तक पूरा फैसला आ जाएगा। हम 160-165 सीट जीतने जा रहे हैं। एग्जिट पोल में 4-5 हजार लोगों का ही ओपिनियन होता है। पूरे महाराष्ट्र का ओपिनियन उसमें शामिल नहीं है।
बिटकॉइन का मामला बोगस है
राउत ने आगे कहा कि बिटकॉइन का मामला बोगस है और उसे जबरदस्ती तूल दिया जा रहा है। राउत ने उद्योगपति गौतम अडानी के जरिए केंद्र सरकार को भी घेरा। उन्होंने कहा कि अडानी पर जो मामला दर्ज हुआ है और ट्रंप प्रशासन ने उस पर अरेस्ट वारंट निकाला है। यह केंद्र की सरकार और पूरे भाजपा के लिए शर्म की बात है। हम महाराष्ट्र को अडानी राष्ट्र नहीं बनने देंगे। इसकी लड़ाई शिवेसना-उद्धव लड़ रही है।
पोल ऑफ पोल्स में एमवीए को झटका
महाराष्ट्र के पोल ऑफ पोल्स में महाविकास अघाड़ी को झटका लगते दिख रहा है। जितने भी एग्जिट पोल आए हैं, उनमें से सिर्फ एक पोल में महाविकास अघाड़ी को बहुमत मिलती दिख रही है। अधिकांश पोल में एनडीए सरकार बनने का दावा किया गया है। 288 विधानसभा सीटों वाली महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 145 विधायकों की जरूरत होती है। महाविकास अघाड़ी में उद्धव ठाकरे की पार्टी के अलावा कांग्रेस, शरद पवार की एनसीपी, समाजवादी पार्टी और शेतकारी संगठन है।
महाविकास अघाड़ी का मुकाबला महायुति से है, जिसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। महायुति में अजित पवार की पार्टी और एकनाथ शिंदे की पार्टी के अलावा आरपीआई जैसी कई छोटी पार्टियां भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *