1 दिसंबर, साल 2023 को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ आई। पूरी फिल्म की कास्ट एक तरफ और ‘भाभी 2’ एक तरफ। शायद तृप्ति डिमरी ने भी नहीं सोचा होगा कि ऐसे रातों-रात नेशनल क्रश बन जाएंगी। पहले ही उनके पास फिल्मों की कमी नहीं थी, इसके बाद तो उनकी झोली ही भर गई। लेकिन इस साल तृप्ति डिमरी की तीन फिल्मों को देखकर ऐसा लगा कि, वो परफॉर्मेंस, पैसा और फिल्मों के बीच कहीं फंसकर रह गईं।
हंसी खुशी साल बीत ही रहा था कि तृप्ति डिमरी को बड़ा झटका लग गया। दरअसल अनुराग बसु की लव स्टोरी में कार्तिक आर्यन के अपोजिट तृप्ति डिमरी काम करने वाली थीं। पर हाल ही में आई एक रिपोर्ट से पता लगा कि उनका पत्ता कट गया है। यूं तो मेकर्स ने ऐसा कुछ कंफर्म नहीं किया है, पर अगर यह सच है तो अब उन्हें संभलने की जरूरत है।
तृप्ति डिमरी ने ‘एनिमल’ से पहले कई फिल्मों में अच्छा काम किया है। पर संदीप रेड्डी वांगा ने तृप्ति की ब्यूटी और टैलेंट को डिस्कवर किया। लेकिन इसे बरकरार रखने में वो कामयाब नहीं हो पाईं है। हाल ही में उनकी तीन फिल्में आईं। पहली- विकी विद्या का वो वाला वीडियो, दूसरी- बैड न्यूज और तीसरी- भूल भुलैया 3। लेकिन इनमें से पहली दो फिल्में ऑडियंस को कुछ खास इम्प्रेस नहीं कर सकी। खैर, फिल्मों की बात तो छोड़ भी दी जाए, तो तृप्ति डिमरी का फिल्म में बस सिजलिंग लुक और इंटीमेट सीन्स के अलावा कुछ नहीं दिखा।
वहीं बात कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ की करे तो एक्ट्रेस ने अच्छा काम करने की पूरी कोशिश की है। लेकिन इस बार भी इम्प्रेस करने में फेल हो गईं। ऐसा लग रहा है कि एक साल में ही उनका मैजिक खो गया है। लोग भी तृप्ति डिमरी के परफॉर्मेंस को लेकर सवाल उठाते दिखे हैं। यही वजह हो सकती है कि उन्हें बड़े प्रोजेक्ट से रिप्लेस करने की खबर आ गई।
सुधारनी होगी ये एक बड़ी गलती!
अगर इंडस्ट्री में लंबा टिका रहना है, तो तृ्प्ति डिमरी को सोच विचार करने की जरूरत है। क्योंकि एक हिट मिलने के बाद बहुत प्रोजेक्ट्स मिलते हैं। अब उन्हें क्या चुनना है और किस पर काम करना है। इसकी प्लानिंग करनी होगी। खासकर अपने रोल्स चुनने को लेकर विचार करना ही पड़ेगा। सिर्फ इंटीमेंट सीन्स और जो अबतक कर रही थीं, उससे काम नहीं चलेगा। अब उन्हें अलग चीजें चुननी होंगी। जिस तरह का काम तृप्ति डिमरी ने ‘कला’ में किया था, अब वैसी फिल्मों की जरूरत है। बेशक उनमें पॉपुलैरिटी, पैसा कम होगा पर लंबे समय तक बन रहने के लिए यही जरूरी है।