लेटेस्ट न्यूज़
25 Oct 2025, Sat

लोकाह चैप्टर 2 का ऐलान, दुलकर सलमान और टोविनो थामस संभालेंगे दूसरे भाग की कमान

दुलकर सलमान द्वारा निर्मित लोका चैप्टर 1: चंद्रा की अपार सफलता के बाद अब मेकर्स ने लोका चैप्टर 2 को लेकर एक बड़ा अपडेट साझा किया है। मेकर्स ने लोका चैप्टर 2 की आधिकारिक घोषणा करते हुए फिल्म की पहली झलक जारी कर दी है। लोका चैप्टर 2 में टोविनो थामस प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। जबकि खुद अभिनेता दुलकर सलमान भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे। इस टीजर को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए दुलकर सलमान ने लिखा, मिथकों से परे, किंवदंतियों से परे। एक नया अध्याय शुरू। लोका चैप्टर 2। टोविनो थामस स्टारर और डोमिनिक अरुण द्वारा लिखित व निर्देशित। वेफरर द्वारा निर्मित है यह फिल्म। लोका चैप्टर 2 की पहली झलक में टोविनो थामस और दुलकर सलमान एक अंधेरी सी जगह में बैठे बातें कर रहे हैं। दोनों अपने कैरेक्टर में हैं जिसमें टोविनो थामस माइकल हैं, जबकि दुलकर सलमान चार्ली के किरदार में दिख रहे हैं। काफी देर बातें करने के बाद, अचानक दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने आ जाते हैं। इस पहली झलक के आखिरी सीन को देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि लोका चैप्टर 2 में एक बार फिर दमदार वीएफएक्स देखने को मिलेंगे। इस पहली झलक से इतना साफ है कि लोका चैप्टर 2 में टोविनो थामस और दुलकर सलमान आमने-सामने होंगे। फिलहाल अभी लोका चैप्टर 2 की पहली झलक को सिर्फ मलयालम में जारी किया गया है। अब इंतजार है तो इस फर्स्ट ग्लिम्प्स के हिंदी में सामने आने की।
लोक चैप्टर 1 28 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। पहले इस फिल्म को हिंदी में नहीं रिलीज किया गया था, लेकिन बाद में फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए मेकर्स ने लगभग एक हफ्ते बाद फिल्म को हिंदी में रिलीज किया। लोक चैप्टर 1 ने बाक्स आफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।