लेटेस्ट न्यूज़
23 Dec 2025, Tue

सर्दी में नन्हे-मुन्नों को मिली गर्माहट – लखनऊ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की संवेदनशील पहल

लखनऊ । इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (IAP) की चैरिटी गतिविधि के अंतर्गत लखनऊ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (LAP) ने वीरांगना अवंतीबाई अस्पताल में जरूरतमंद बच्चों के बीच गर्म कपड़े, टोपियाँ और मोज़े वितरित किए। यह कार्यक्रम LAP द्वारा संचालित “शीतकालीन स्वास्थ्य अभियान” का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य सर्दी के मौसम में बच्चों को स्वास्थ्य जोखिमों से बचाना और अभिभावकों में जागरूकता फैलाना है।  

कार्यक्रम में डॉ. उत्कर्ष बंसल (सचिव, IAP लखनऊ), डॉ. एकांश राठौरिया (संयुक्त सचिव), डॉ. सलमान खान एवं डॉ. ब्रजेश कुमार (कार्यकारी सदस्य) प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों ने स्नेहपूर्वक वस्त्र वितरित करते हुए बच्चों के बीच गर्माहट और खुशियाँ बाँटी। अभियान के दौरान अभिभावकों को बच्चों के पोषण, हाथ-पैर की गर्माहट बनाए रखने, स्वच्छता और सर्दी-जुकाम से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई।  अभिभावकों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज में चिकित्सकीय उत्तरदायित्व का सराहनीय उदाहरण बताया।  

अपने संबोधन में डॉ. सलमान खान ने कहा, “सर्दियों में नन्हें बच्चों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्हें हमेशा सिर ढककर रखना आवश्यक है, क्योंकि सिर के माध्यम से शरीर का तापमान जल्दी कम हो सकता है। हाथों में दस्ताने और पैरों में मोज़े पहनाना ठंड से सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है।” वहीं डॉ. उत्कर्ष बंसल ने बताया कि “IAP लखनऊ का उद्देश्य केवल वस्त्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह भी जागरूकता फैलाना है कि शिशु के हाथ और पैर का तापमान माता पिता के हाथ के ऊपरी हिस्से के तापमान के समान रहना चाहिए। शिशु को गर्म रखना और उसे माँ का दूध पिलाना, सर्दी में बीमारियों से सुरक्षा का सबसे प्राकृतिक तरीका है।”  

कार्यक्रम ने बाल स्वास्थ्य संरक्षण और सामाजिक सेवा की दिशा में लखनऊ एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की प्रतिबद्धता को एक और सुंदर रूप में उजागर किया।