लेटेस्ट न्यूज़
17 Oct 2024, Thu

कांग्रेस नेता वडेट्टीवार का दावा- विपक्ष में 216 सीटों पर बात हुई, सपा से दो दिन में होगा समझौता

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने गुरुवार को दावा किया है कि विपक्षी गठबंधन- महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के दलों के बीच 216 सीटों पर चर्चा हुई है और आज की बैठक में बाकी बची सीटों पर चर्चा की जाएगी।
गौरतलब है कि एमवीए की बैठक आज मंबई के सोफिटेल होटल में हो रही है। 20 नवंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर सत्तासीन महायुति गठबंधन से लेकर विपक्षी महाविकास अघाड़ी गठबंधन जल्द से जल्द सीटों के बंटवारे पर मुहर लगाने की कोशिश में जुटे हैं। वडेट्टीवार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, ‘महाविकास अघाड़ी में 216 सीटों पर चर्चा हुई है। बाकी बची 66 सीटों पर आज चर्चा होगी। तो आज शाम या कल तक महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का बंटवारा तय हो जाएगा। इसका एलान प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया जाएगा।’

इस बीच कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष की ओर से एमवीए में सीट बंटवारे पर नाराजगी जताने को लेकर भी बात रखी। उन्होंने कहा कि सपा के लिए गठबंधन के दरवाजे बंद नहीं हैं हमारी चर्चाएं हुई हैं। हम इसे दो दिन के अंदर सुलझा लेंगे। वडेट्टीवार ने दावा किया कि आज की बैठक में सपा को सीट देने पर भी चर्चा होगी। जैसा कि सपा से उत्तर प्रदेश में समझौता हुआ है, वैसा ही महाराष्ट्र में भी होगा। समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र में यदि महाविकास अघाड़ी का कोई भी पक्ष चाहे वो कांग्रेस हो, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार) या शिवसेना (उद्धव) हो वो बिना समाजवादी पार्टी से बात किए विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी करते हैं तो इसका मतलब है कि वह समाजवादी पार्टी को महाविकास अघाड़ी का हिस्सा नहीं मानते।

समाजवादी पार्टी से बिना बातचीत किए किसी भी पक्ष द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा करना गलत होगा। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी का उद्देश्य सभी सेक्युलर पार्टियों को साथ रखना और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ लड़ना है। उन्होंने लिखा कि मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अनुमति चाहूंगा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी हो समाजवादी पार्टी जिन विधानसभाओं में मजबूत है ऐसी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *