नई दिल्ली, एजेंसी। टी20 विश्व कप से पहले जहां बाकी टीमें रणनीति, तैयारी और स्क्वॉड फाइनल करने में जुटी हैं, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक बार फिर अपने फैसलों की अनिश्चितता को लेकर सुर्खियों में है। इस बार मामला इतना दिलचस्प हो गया कि आइसलैंड क्रिकेट और आकाश चोपड़ा जैसे नामों ने भी पाकिस्तान पर तंज कसने का मौका नहीं छोड़ा।
आइसलैंड क्रिकेट ने किया पाकिस्तान को ट्रोल
दरअसल, पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में अपनी भागीदारी और मैचों को लेकर अंतिम फैसला अगले सोमवार (2 फरवरी) तक टाल दिया है। इस देरी पर आइसलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में पाकिस्तान को ट्रोल किया। आइसलैंड क्रिकेट ने लिखा, ‘लगता है कि पाकिस्तान 2 फरवरी तक अंतिम फैसला नहीं करेगा कि वह टी20 विश्व कप में अपनी जगह लेगा या नहीं। यह हमारे स्क्वॉड के साथ बहुत चालाकी और नाइंसाफी है, क्योंकि अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों को स्पष्टता और व्यापक तैयारी की जरूरत होती है। हमारे कप्तान पेशे से एक प्रोफेशनल बेकर हैं।’
अपने ही पीएम का नाम नहीं जानते नकवी?
उधर, पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के एक ट्वीट ने मामले को और दिलचस्प बना दिया। सोशल मीडिया पर नकवी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का ही नाम गलत लिख दिया। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उन्होंने नवाज शरीफ से मुलाकात का जिक्र किया है जबकि वर्तमान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ हैं। इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने बिना नाम लिए तीखा तंज कसते हुए सिर्फ दो शब्द लिखे, ‘नवाज शरीफ।’
आकाश चोपड़ा का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री का नाम तक सही न हो, तो टी20 विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट पर ठोस फैसला कैसे लिया जाएगा? कुल मिलाकर, टी20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट एक बार फिर खेल से ज्यादा कन्फ्यूजन, देरी और सोशल मीडिया ट्रोलिंग के कारण चर्चा में है।
विश्वकप से पहले खुद में ही उलझा पाकिस्तान, आइसलैंड क्रिकेट से लेकर आकाश चोपड़ा तक ने उड़ाया मजाक

