लेटेस्ट न्यूज़
9 May 2025, Fri

पहलगाम आतंकी हमले पर राजकुमार राव ने कह दी बड़ी बात, बोले- ‘मौका मिले तो मैं वहां जरूर…’

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव इस वक्त अपनी आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ से चर्चा में हैं, जो जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता कई समारोह में शामिल होकर इसका प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इसी दौरान एक्टर ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दुख जताते हुए प्रतिक्रिया दी है।
पहलगाम हमले पर जताया दुख
‘भूल चूक माफ’ फिल्म प्रमोशन के दौरान अभिनेता राजकुमार राव एक समारोह में पहुंचे। हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए कहा, ‘पूरा देश, एक राष्ट्र के तौर पर बहुत दुखी है। पहलगाम में हुआ हमला बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था और जो कुछ हुआ उससे हम सभी बहुत गुस्से में हैं। वो दृश्य दिमाग से नहीं जा रहे हैं। मैंने बहुत सारे वीडियो और तस्वीरें देखी हैं, इसलिए बहुत गुस्सा है। मुझे उम्मीद है कि ऐसा कभी किसी के साथ ना हो। मेरी गहरी संवेदनाएं उस परिवार के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। हम देश और सभी भारतीयों की भावना के साथ तालमेल बिठाते हैं।’ हालांकि, आपको बताते चलें कि आज बुधवार को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओक में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर उन्हें ध्वस्त कर दिया है। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है, जिसका इंतजार हर एक भारतीयों को बहुत दिन से था।
जम्मू कश्मीर की यात्रा करना चाहते हैं एक्टर
आगे बातचीत में राजुकमार राव ने जम्मू कश्मीर जाने की इच्छा जताते हुए कहा, ‘कश्मीर को सुरक्षित बनाने के लिए बहुत मेहनत की गई है और बहुत सारा पर्यटन फिर से शुरू हो गया है। मैं कई लोगों को जानता हूं, जो वहां गए और उन्होंने हमें बताया कि यह बहुत सुंदर और सुरक्षित है। अगर मौका मिला तो मैं वहां जरूर जाना चाहूंगा। अभी हम व्यस्त हैं लेकिन जैसे ही मौका मिलेगा मैं जरूर वहाँ जाऊंगा।’
कब रिलीज हो रही फिल्म?
करण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 09 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा अहम किरदार में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *