लेटेस्ट न्यूज़
17 Jan 2026, Sat

एसटीएफ ने फर्जी रॉ अधिकारी को किया गिरफ्तार, आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद

ग्रेटर नोएडा। नोएडा की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़े धोखेबाज को पकड़ा है, जो खुद को कभी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (आरएडब्ल्यू) का अफसर तो कभी भारतीय सेना का ऑपरेशन अधिकारी बताता था। आरोपी का नाम सुनीत कुमार है और उसे सूरजपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ के मुताबिक, सुनीत कुमार लंबे समय से लोगों को ठग रहा था। वह फर्जी आईडी कार्ड और दस्तावेज दिखाकर खुद को खुफिया अफसर बताता था और इस बहाने कई लोगों से पैसे ऐंठ चुका था। गिरफ्तारी के बाद उसके पास से भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपी के पास से दो फर्जी सरकारी पहचान पत्र, 20 अलग-अलग बैंकों की चेकबुक, आठ डेबिट और क्रेडिट कार्ड, पांच पैन कार्ड, 17 अलग-अलग नामों से बने एग्रीमेंट, दो आधार कार्ड, तीन वोटर आईडी कार्ड और कई अन्य फर्जी कागजात बरामद किए हैं। आरोपी ने अलग-अलग नामों से कई बैंक खाते भी खोल रखे थे।
एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुनीत कुमार फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोगों को डराता-धमकाता था और बड़े-बड़े वादे करता था। उसकी गतिविधियां इतनी संदिग्ध थीं कि अब यह जांच की जा रही है कि कहीं उसका किसी आतंकवादी या असामाजिक गतिविधि से कोई संबंध तो नहीं है।
नोएडा एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश एटीएस को गिरफ्तारी की सूचना दे दी है, ताकि जरूरत पड़ने पर मामले को और गहराई से जांचा जा सके।
फिलहाल, सूरजपुर थाने में मामला दर्ज कर सुनीत कुमार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे फर्जी अफसर समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं, क्योंकि ये सरकारी नाम का दुरुपयोग करके आम लोगों के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। एसटीएफ ने लोगों से अपील की है कि कोई भी शख्स अगर खुद को आरएडब्ल्यू, आईबी या सेना का बड़ा अफसर बताए तो तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दें।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।