तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी जल्द ही नई कॉमेडी सीरीज ‘डू यू वाना पार्टनर’ में पहली बार एक साथ नजर आएंगी। तमन्ना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक शानदार वीडियो जारी किया, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के बारे में ऐसी बातें शेयर कीं जो कोई और नहीं जानता।
तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें डायना ने तमन्ना के बारे में कुछ सीक्रेट बातें बताईं। इसके साथ ही डायना ने भी तमन्ना के बारे में कई राज खोले। डायना ने तमन्ना के बारे में कहा- ‘सबसे जरूरी बात – यह बहुत बेशर्म कॉफी चोर है। उसे इस पर कोई अफसोस नहीं होता।’ इसके बाद तमन्ना ने भी जवाब दिया और कहा- ‘डायना असल में बहुत मजाकिया हैं।’ आगे तमन्ना ने कहा, ‘तुम इतने प्यारे किरदार निभाती हो कि किसी को पता ही नहीं चलता कि तुम असल में पूरी तरह पागल हो।’ एक और खास बात तमन्ना ने डायना के बारे में बताई, ‘चाहे जो भी हो मैं उनके बारे में जानती हूं, वह हमेशा अपने नाखूनों को अच्छे से मैनीक्योर कराती हैं। तुम उन्हें कभी भी बिना मैनीक्योर के नहीं देखोगे, भले ही वह कितनी थकी हों। उनके पैर भी हमेशा साफ-सुथरे रहते हैं।’
‘डू यू वाना पार्टनर’ के बारे में
‘डू यू वाना पार्टनर’ सीरीज को कॉलिन डी’ कुन्हा और कुमार ने निर्देशित की है। इसमें तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी के अलावा जावेद जाफरी, नकुल मेहता, श्वेता तिवारी, नीरज काबी, सूफी मोटिवाला और रणविजय सिंघा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘डू यू वाना पार्टनर’ 12 सितंबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। यह दो सहेलियों की कहानी है। शिखा (तमन्ना भाटिया) और अनाहिता (डायना पेंटी), दो सहेलियां, शहरी भारत में एक क्राफ्ट बियर व्यवसाय शुरू करती हैं और पुरुष-प्रधान उद्योग में चुनौतियों का सामना करती हैं।
तमन्ना भाटिया-डायना ने एक-दूसरे के खोले गहरे राज, क्या जानना चाहेंगे आप, शेयर किया वीडियो
