लेटेस्ट न्यूज़
25 Oct 2025, Sat

कामेडी से भरपूर सिंगल सलमा का ट्रेलर रिलीज, अरेंज मैरिज और प्यार के बीच फंसी हुमा

हुमा कुरैशी, श्रेयस तलपड़े और सनी सिंह की कामेडी-ड्रामा फिल्म सिंगल सलमा का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। शादी को केंद्र में रखते हुए सिंगल सलमा एक ट्रैंगल कामेडी-ड्रामा फिल्म है। ट्रेलर में भरपूर कामेडी और ड्रामा देखने को मिल रहा है।
2 मिनट 16 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत एक वाइस ओवर और लखनऊ के रूमी दरवाजा के साथ होती है। इस वाइस ओवर में कहा जाता है, हिंदुस्तान में करियर और सक्सेस चाहे जितना कमा लीजिए, असली प्रमोशन सिर्फ एक चीज में है अब शादी कर लो। इसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है कुंवारी सलमा यानी हुमा कुरैशी की। फिर शुरू होता है सलमा की शादी कराने का प्रयास। एक-एक करके किरदार और कैंडिडेट आते जाते हैं। इसी दौरान ट्रेलर में कामेडी होती रहती है।
इसके बाद ट्रेलर में एंट्री होती है श्रेयस तलपड़े की, जो एक सीधे-सादे सलमा की ही उम्र के व्यक्ति बने हैं। जबकि दूसरी ओर हैं सनी सिंह, जो आजकल के जमाने के क्लब जाने वाले व्यक्ति हैं। इसके बाद सलमा, सिकंदर (श्रेयस तलपड़े) से अरेंज मैरिज करना चाहती है। लेकिन तभी उसका दिल मीत (सनी सिंह) के लिए भी धड़कने लगता है। बस यहीं से शुरु होता है सलमा की जिंदगी में कन्फ्यूजन। अब वो लखनऊ के रहने वाले सिकंदर से शादी करेगी या लंदन के रहने वाले मीत से, यह फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
ट्रेलर में लखनऊ की झलक देखने को मिली है, जिससे पता चलता है कि फिल्म में भी लखनऊ भरपूर देखने को मिलेगा। ट्रेलर में कई जगह डबल मीनिंग जोक भी हैं। हुमा कुरैशी एक लंबे वक्त के बाद मुख्य भूमिका में वापसी कर रही हैं। नचिकेत सामंत द्वारा निर्देशित इस फिल्म को स्टार स्टूडियो के साथ मिलकर साकिब सलीम ने भी प्रोड्यूस किया है। साकिब हुमा के भाई और एक्टर हैं। यह फिल्म 31 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।