लेटेस्ट न्यूज़
12 Nov 2025, Wed

उत्तर प्रदेश के हर स्कूल में ‘वंदे मातरम’ होगा अनिवार्य… CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक समारोह में शामिल होने के लिए गोरखपुर पहुंचे। ये समारोह सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह अभियान के अंतर्गत हो रही एकता यात्रा और राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर आयोजित किया जा रहा था। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कई बड़े ऐलान किया।
इस दौरान उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि देश भर में सरकार की ओर राष्ट्रीय एकता के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इन सबके बीच यूपी मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि उत्तर प्रदेश के हर स्कूल में ‘वंदे मातरम’ होना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि वंदे मातरम ने भारत की सोई हुई चेतना को जगाकर स्वतंत्र आंदोलन में सबको साथ ला दिया था।
योगी के इस ऐलान को वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने पर एक बड़ा कदम माना जा रहा है। हालांकि वंदे मातरम् को लेकर देश में पहले से सियासत होती रही है और कई संगठनों ने इसको जबरन लागू करना संविधान के खिलाफ बताया है।
हर क्रांतिकारी ने वंदे मातरम् का सम्मान किया- योगी
योगी आदित्यनाथ ने दावा किया की 1876 के बाद ऐसा कोई क्रांतिकारी नहीं रहा, जिसने वंदे मातरम् का विरोध किया हो। योगी ने कहा कि वंदे मातरम् को मानते हुए छात्र, युवा और बच्चे समेत सभी आजादी की लड़ाई में कूद पड़े थे। साथ ही कहा कि आजादी की लड़ाई लड़ने वालों की लिए वंदे मातरम् एकमात्र जीवन का मंत्र बन गया था।
कांग्रेस ने संप्रदायक कहकर संशोधित करने का प्रयास किया- योगी
सीएम योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने इस मंत्र को भी संप्रदायक कहकर संशोधित करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा कि 5 और 6 छंद को क्यों पड़ना है, दो छंद में ही हो जाएगा। योगी ने कहा कि मेरा यह मानना है कि कोई व्यक्ति हो, जाति हो या मजहब वह देश से बढ़कर नहीं हो सकता है। सीएम योगी ने कहा कि अगर हमारी आस्था राष्ट्रीय अखंडता के बीच आ रही है, तो उसे हमें छोड़ना होगा।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।