हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की निजी जिंदगी एक बार फिर से सुर्खियों का हिस्सा बन गई है। इसके पीछे की वजह ये है कि ईशा के एक्स हसबैंड भरत तख्तानी की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो गई है। साल 2024 में ईशा और भरत ने आपसी सहमति के साथ अलग होने का फैसला किया और सभी के सामने इस बात का ऐलान भी किया। लेकिन जहां ईशा सिंगल मदर के रूप में अपनी बेटियों की परवरिश कर रही हैं। वहीं भरत अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं।
इसी बीच ईशा देओल का एक पुराना इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी मां हेमा मालिनी क्या चाहती हैं। वो उन्हें किस तरह की बहू के रूप में देखना चाहती थीं। दरअसल ईशा ने खुलासा किया था कि मम्मी हेमा चाहती थीं कि उनकी बेटी एक आदर्श बहू बनें। वो रोजाना अपने पति से पहले उठें और अपनी सास की कामों में मदद भी करें।
इतना ही नहीं ईशा ने ये भी बताया था कि मां हेमा ने उनसे कहा था कि वो काम के साथ-साथ घर की सारी जिम्मेदारियों को बैलेंस भी करें। अपनी जिम्मेदारियों को समझे और उन्हें अच्छे से निभाएं भी। यानी कुल मिलाकर हेमा मालिनी अपनी बेटी को परफेक्ट बहू बनने के बारे में कहा करती थीं। ईशा ने अपनी मां की बातों को हमेशा माना। उसी इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड ने खुद इस बात को कबूला था कि ईशा घरेलू हैं।
भरत ने ईशा की तारीफ करते हुए कहा था कि जब वह शादी करके घर आई थीं तो उन्हें चाय तक बनाना नहीं आता था। लेकिन सिर्फ उनके लिए ईशा ने हर काम हर चीज सीखी। भरत ने अपने परिवार और ईशा के बीच के रिश्ते को लेकर कहा था कि वह बहुत कम वक्त में ही परिवार के साथ घुल-मिल गई थीं। ईशा खुद भी इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें भरत के काम करना अच्छा लगता था। वह खुद अपने हाथों से उनके हर छोटे-बड़े काम किया करती थीं।
एक्स हसबैंड की जिंदगी में नया प्यार
ईशा देओल और भरत तख्तानी के बीच इतना प्यार होने के बाद भी 11 साल बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया। हालांकि तलाक के बाद ईशा और भरत मिलकर अपनी दोनों बेटियों की परवरिश कर रहे हैं। वहीं बीते दिनों भरत ने एक लड़की के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की थी और उन्हें बेटर हाफ कहा था। ऐसा माना जा रहा है कि भरत दोबारा शादी के बंधन में भी बंध सकते हैं।