लेटेस्ट न्यूज़
24 Dec 2025, Wed

हवाई सफर में साथ ले जाना चाहते हैं शराब? जान लें ये जरूरी नियम, वरना एयरपोर्ट पर हो सकती है दिक्कत

नई दिल्ली, एजेंसी। हवाई यात्रा के दौरान शराब साथ ले जाने को लेकर अक्सर यात्रियों के मन में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। क्या फ्लाइट में शराब ले जा सकते हैं और अगर हां, तो कितनी? सोशल मीडिया पर इस संबंध में कई तरह के दावे किए जाते हैं, जो लोगों को और ज्यादा भ्रमित करते हैं। इन तमाम सवालों और कंफ्यूजन को दूर करते हुए वाइन एक्सपर्ट सोनल हॉलैंड ने नियमों की सही जानकारी साझा की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि विमान में शराब ले जाने की अनुमति है, लेकिन इसके लिए मात्रा और पैकिंग से जुड़े कुछ सख्त नियम तय हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है।
बैगेज और हैंड बैग के लिए अलग हैं नियम
वाइन एक्सपर्ट सोनल हॉलैंड के मुताबिक, यात्रियों को सबसे पहले यह समझना होगा कि हैंड बैग और चेक-इन बैगेज के नियम अलग-अलग हैं। यदि कोई यात्री अपने साथ केबिन में (हैंड बैगेज) लिक्विड ले जाना चाहता है, तो भारत में हवाई सफर के दौरान इसकी सीमा 100 मिलीलीटर तय है। यानी आप अपने साथ 100 एमएल से ज्यादा शराब केबिन में नहीं रख सकते। वहीं, चेक-इन बैगेज यानी जो बड़ा सामान आप काउंटर पर जमा करवाते हैं, उसमें यात्रियों को काफी राहत दी गई है। यात्री अपने चेक-इन लगेज में कुल 5 लीटर तक शराब ले जा सकते हैं। इसमें व्हिस्की, वोदका, जिन या रम जैसी किसी भी तरह की शराब शामिल हो सकती है। आसान शब्दों में समझें तो आप एक-एक लीटर की पांच बोतलें अपने बैग में रखकर ले जा सकते हैं।
अल्कोहल की मात्रा और पैकिंग पर देना होगा ध्यान
शराब की बोतलों की संख्या के अलावा उसमें मौजूद अल्कोहल की सांद्रता का नियम भी बेहद अहम है। आप जो भी बोतल सफर में ले जा रहे हैं, उसमें अल्कोहल की मात्रा (्रक्चङ्क) 70 फीसदी से अधिक नहीं होनी चाहिए। अगर किसी बोतल में अल्कोहल 70 प्रतिशत से ज्यादा है, तो उसे ले जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसके अलावा, सुरक्षा के लिहाज से बोतलों की पैकिंग भी मायने रखती है। बोतलें पूरी तरह सीलपैक होनी चाहिए ताकि ऊंचाई पर दबाव के कारण लीकेज का खतरा न रहे। नियम के मुताबिक, बोतलें अपनी ओरिजिनल रिटेल पैकेजिंग में होनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो उन्हें बबल रैप या सॉफ्ट कपड़ों में सुरक्षित तरीके से लपेटकर रखना चाहिए।
वजन बढ़ने पर ढीली करनी पड़ सकती है जेब
नियमों का पालन करने के साथ-साथ यात्रियों को अपने बैग के कुल वजन का भी ध्यान रखना होगा। 5 लीटर शराब की छूट का मतलब यह नहीं है कि आप बैगेज वेट लिमिट को पार कर जाएं। अगर शराब की बोतलों के कारण बैग का वजन एयरलाइन द्वारा तय सीमा से ज्यादा होता है, तो आपको अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ सकता है या फिर सामान निकालने की नौबत आ सकती है। अक्सर जानकारी के अभाव में लोग यह मान लेते हैं कि हवाई यात्रा में शराब पूरी तरह प्रतिबंधित है, लेकिन सच्चाई यह है कि सही प्लानिंग और नियमों के तहत इसे ले जाया जा सकता है।

By Aryavartkranti Bureau

आर्यावर्तक्रांति दैनिक हिंदी समाचार निष्पक्ष पत्रकारिता, सामाजिक सेवा, शिक्षा और कल्याण के माध्यम से सामाजिक बदलाव लाने की प्रेरणा और सकारात्मकता का प्रतीक हैं।